Advertisment

लॉकडाउन से बचने की कोशिश करनी है, ये अंतिम विकल्प : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार शाम वैक्सीन निर्माताओं (Vaccine Manufacturers) के साथ बैठक कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान निर्माताओं को 1 मई के बाद उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना बैठक का प्रमुख एजेंडा रहेगा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
PM MODI

PM मोदी की कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से मीटिंग शुरू( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में पीएम वैक्सीन निर्माण को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी हासिल कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान निर्माताओं को 1 मई के बाद उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना बैठक का प्रमुख एजेंडा रहेगा. खास बात है कि सरकार ने आगामी 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की तैयारी की है.

  • Apr 20, 2021 21:06 IST

    कुछ हफ्ते पहले हालात संभले थे. कोरोना की चुनौती बड़ी है, लेकिन हमें मिलकर इसे पार करना है. 
    हौसला और तैयारी के साथ संकट को पार करना है.



  • Apr 20, 2021 21:03 IST

    लॉकडाउन से बचने की कोशिश करनी है, ये अंतिम विकल्प : पीएम



  • Apr 20, 2021 21:01 IST

    कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।



  • Apr 20, 2021 21:01 IST

    हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है. भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है.



  • Apr 20, 2021 21:01 IST

    हमारे शास्त्रों में कहा गया है- त्याज्यं न धैर्यं विधुरेऽपि काले कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करें तभी विजय हासिल कर सकते हैं. इसी मंत्र को लेकर आज देश दिन-रात काम कर रहा है.



  • Apr 20, 2021 21:00 IST

    जो जहां है वही रहें, राज्य सरकार जो फैसला ले रही है उसमें सहयोग कर रहे. आपको वैक्सीन भी लेगी और आपका काम भी बंद नहीं होगा: पीएम



  • Apr 20, 2021 20:58 IST

    पूरे भारत में कई क्षेत्रों में ऑक्सीजन की मांग अधिक है. हम इन मांगों पर काम कर रहे हैं. हर सरकार यह सुनिश्चित करना चाहते है कि सभी को ऑक्सीजन प्रदान की जाए. हम ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति में सुधार के लिए कई उपाय कर रहे हैं: पीएम



  • Apr 20, 2021 20:53 IST

    जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. परिवार के एक सदस्य के रूप में मैं आपके दुख में शामिल हूं: पीएम



  • Apr 20, 2021 20:53 IST

    कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं, फिर कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई है. जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है : पीएम मोदी



  • Apr 20, 2021 20:49 IST

    कठिन समय में हमें धर्य नहीं छोड़ना चाहिए : पीएम



PM modi pm-modi-live corona-vaccine live-update-pm-modi
Advertisment
Advertisment