प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की। पीएम ने ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे। केंद्र सरकार का लक्ष्य 2022 तक गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को घर मुहैया कराना है। योजना के तहत देश भर में 3 करोड़ लोगों को घर दिया जाना है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी इस मौके पर लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं।
अपडेट्स:-
5 लाख करोड़ से ज्यादा धन बैंकों में जमा हो चुका है: पीएम मोदी
जनधन खातों का दुरुपयोग करने वालों पर नजर: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने की अपील, कहा खाते का दुरुपयोग नहीं होनें दें
आतंकवादियों तक पहुंच रहा था कालाधन: पीएम मोदी
आनेवाले समय में कम दर पर ब्याज मिलेगा: पीएम मोदी
चिटफंड वालों को दी सजा, देश ईमानदारी से जीना चाहता है: मोदी
Aur rajnetaon ke aashirwaad se croron rupaiye ke chitfund ke paise gaayab ho gaye: PM Modi in Agra pic.twitter.com/t028B9OZ9I
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह हो गई, ऐसा दंड दिया है: पीएम मोदी
नोटबंदी पर बोले पीएम, यकीन दिलाता हूं आपका दर्द ज़ाया नहीं जाने दूंगा
जो मजा लेते थे उनको ही 8 तारीख के बाद मजा चुकता करनी पड़ रही है: PM मोदी
नोटबंदी पर बोले पीएम मोदी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आपका ये तप बेकार नहीं जायेगा
कानपुर ट्रेन हादसा: अब तक 100 लोगों की मौत
हमने आधार योजना लागू की ताकि गरीब को उसका हक मिले :पीएम मोदी
देश को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने के लिए जो कदम हमने उठाया उसे जनता का आशिर्वाद मिला: पीएम मोदी
नौजवानों को राजमिस्त्री की ट्रेनिंग देंगे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जल्द ही हर गरीब घर में गैस कनेक्शन अौर स्टोव होगाः पीएम मोदी
हर मां को गैस चुल्हा देंगे: पीएम मोदी
डिब्बे नहीं, असली घर का निर्माण कराएंगे: पीएम मोदी
2022 तक हर परिवार का अपना घर होगा: पीएम मोदी
घायलों को आर्थिक सहायता देंगे: पीएम मोदी
पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया
कानपुर रेल हादसे की जांच होगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
UP: PM Narendra Modi at the launch of Pradhan Mantri Awas Yojana in Agra pic.twitter.com/giGBmITW04
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
प्रधानमंत्री मोदी ने की ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत
और पढ़ें: ब्लैक मनी को व्हाइट कराने वालों की अब खैर नहीं, सरकार हुई सख्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमिस्त्रियों को दक्षता प्रमाण पत्र सौंपा और आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपा
UP: PM Narendra Modi at the launch of Pradhan Mantri Awas Yojana in Agra pic.twitter.com/giGBmITW04
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
आगरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे मोदी
PM Narendra Modi reaches Agra (Uttar Pradesh) to address a public rally pic.twitter.com/wH5hT7zbNh
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
Source : News Nation Bureau