नए साल की पूर्व संध्या पर देश की जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, बेनामी संपत्ति पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की पूर्व संध्या पर आज देश को करेंगे संबोधित

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नए साल की पूर्व संध्या पर देश की जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, बेनामी संपत्ति पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की पूर्व संध्या पर आज देश को संबोधित करेंगे। नोटबंदी के बाद 30 दिसंबर तक देश में कैश की कमी को दूर करने के लिए मांगे गए 50 दिन पूरे होने के बाद पीएम शाम को करीब 7.30 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने इससे पहले आठ नवंबर को देश को संबोधित किया था, अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने की घोषणा की थी।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री अपने संबोधन में नोटबंदी पर बात कर सकते हैं।

मोदी ने नोटबंदी के बाद देश के नाम अपने पहले संबोधन में कहा था, '50 दिन मेरी मदद कीजिए और मैं आपको वह भारत दे दूंगा, जैसा आप चाहते हैं।'

पीएम मोदी के संबोधन में संभावना है कि वो बेनामी संपत्ति पर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं और आम लोगों को नए साल किसी योजना के तहत कोई सौगात दे सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi narender modi ' Pm Narender Modi Address Nation modi address the nation bjp gov
Advertisment
Advertisment
Advertisment