प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में तेल और गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसके अंतर्गत पीएम मोदी ने रामनाथपुरम-तुतुकुड़ी प्राकृतिक गैस परियोजना और मनाली स्थित चेन्नई पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के गैसोलाइन विगंधकन ईकाई को राष्ट्र को समर्पित किया. आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि भारत ऊर्जा की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए काम कर रहा है. भारत ऊर्जा आयात पर निर्भरता को भी कम कर रहा है. हम अपने आयात स्रोतों में विविधता ला रहे हैं.
यह भी पढ़ें : BJP के रथ में सवार हुए एक्टर यश दासगुप्ता, TMC में मची खलबली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हम यहां केवल तमिलनाडु के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण तेल और गैस परियोजनाओं की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए हैं. 2019-20 में, भारत ने अपनी घरेलू मांगों को पूरा करने के लिए 85% तेल और 53% गैस का आयात किया. क्या हमारे जैसे विविध और प्रतिभाशाली राष्ट्र इतने ऊर्जा-निर्भर हो सकते हैं?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऊर्जा के स्वच्छ और हरित स्रोतों की दिशा में काम करना और ऊर्जा-निर्भरता को कम करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है. हमारी सरकार मध्यम वर्ग की चिंताओं के प्रति संवेदनशील है और इस प्रकार, भारत किसानों और उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए इथेनॉल पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब लाखों लोगों की मदद करने के लिए परिमार्जन नीति लेकर आया है. पहले से कहीं अधिक भारतीय शहरों में मेट्रो कवरेज है.
यह भी पढ़ें : अप्रैल के अंत तक यमुना एक्सप्रेस वे पर भी शुरू होगा फास्टैग
पीएम मोदी ने कहा कि सोलर पंप अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं और किसानों की बहुत मदद कर रहे हैं. लोगों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं होगा. भारत अपनी बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए काम कर रहा है और हमारी ऊर्जा आयात निर्भरता को भी कम कर रहा है. लगभग 65.2 मिलियन टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया गया है. यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : पड़ोसी देश की 14 फैक्ट्री हम भारत ले आए हैं : रविशंकर प्रसाद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी कंपनियों ने गुणवत्ता वाले तेल और गैस परिसंपत्तियों के अधिग्रहण में विदेशों में निवेश किया है. आज 27 देशों में लगभग 2.70 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारतीय तेल और गैस कंपनियां मौजूद हैं.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
- पीएम मोदी ने रिफाइनरी की भी रखी आधारशिला.
- ऊर्जा के स्वच्छ और हरित स्रोतों की दिशा में काम करना है.
-
Feb 17, 2021 16:39 IST
पीएम मोदी ने तमिलनाडु में तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.