प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मोदी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी थे।
मोदी ने माल्यार्पण के बाद शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी धारण किया।
आज 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजयी चौक पर हाई प्रोफाइल समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तिरंगा फहराएंगे तो वहीं देश के हर कोने में झंडे के नीचे वंदे मातरम्, भारत माता की जय, जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद की गूंज सुनाई देगी।
राष्ट्रपति के साथ विजय चौक पर आसियान देशों के 10 नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति, तीनों सेना प्रमुख, प्रमुख विपक्षी दलों के लीडर समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान जांबाज सिपाही दुनिया को देश की सैन्य ताकत का ऐहसास कराएंगे। तो वहीं झाकियों से दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होगी।
आसियान देशों (थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, लाओस, म्यांमार, कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं) के नेता शुक्रवार को देश के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
LIVE UPDATES:
# राजपथ पर कार्यक्रम संपन्न, मेहमान हो रहे विदा
# तेजस की राजपथ के ऊपर से उड़ान
# सी- 130 विमानों ने भरी उड़ान
# भारत की वायुशक्ति का राजपथ पर प्रदर्शन
# पहली बार BSF की महिला कैडेट्स की जांबाज़ी का राजपथ पर प्रदर्शन
# राजपथ पर हो रहे परेड में स्कूली बच्चों का नृत्य
# असम, छत्तीसगढ़, केरल और दूसरे अन्य राज्यों की झांकियां परेड में शामिल, दिखाई गई राज्यों की सांस्कृतिक विरासत
# परेड में रंग बिरंगी झांकियां की गई प्रदर्शित
# परेड में हथियार पता लगाने वाला रडार स्वाति भी शामिल किया गया था। यह रडार एक साथ सात लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।
# IndianArmy के टी 90 भीष्म टैंक ने राजपथ पर किया अपने शौर्य का प्रदर्शन
# राजपूताना रायफल्स रेजिमेंट ने राजपथ पर आसियान देशों का झंडा फहराया।
# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया। निराला 18 नवंबर 2017 को बांदीपोरा में छह आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। वह वायुसेना के विशेष गरुड़ यूनिट में तैनात थे।
# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडा फहराया, जश्न में डूबा देश
# सलामी मंच पर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री ने की अगवानी
# राजपथ पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने किया स्वागत
# रायसीना से सलामी मंच की और बढ़ता राष्ट्रपति का काफिला
# इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, साथ में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद।
# राजपथ पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शुरू
#भारत के अभूतपूर्व राजनयिक पहल के तहत इस बार एक से ज्यादा देश के राष्ट्राध्यक्ष समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं, इससे पहले गणतंत्र दिवस में केवल एक मुख्य अतिथि के शामिल होने का रिवाज रहा है।
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। Greetings on #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2018
और पढ़ें: 'पद्मावत' के विरोधियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की परोक्ष नसीहत
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जमीन से लेकर आसमान तक ऐसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है कि परिंदा भी पर ना मार सके।
दिल्ली और शहर के सीमावर्ती इलाकों में हजारों सशस्त्र कर्मी पूरी सतर्कता के साथ गतिविधयों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ताकि गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हो। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50,000 जवानों को तैनात किया गया है। राजपथ के आसपास में बहु-स्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। अर्द्धसैनिक और एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
और पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी, पंकज आडवाणी, शारदा सिन्हा समेत 85 को पद्म पुरस्कार
HIGHLIGHTS
- देश मना रहा है 69वां गणतंत्र दिवस, एक दूसरे को दे रहे हैं बधाई
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद विजयी चौक पर फहराएंगे झंडा, आसियान देशों के 10 नेता हैं मुख्य अतिथि
- सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50,000 जवानों को दिल्ली में तैनात किया गया है
Source : News Nation Bureau