तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता एम. करुणानिधि का निधन हो गया। 94 साल के करुणानिधि कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर पार्टी के संस्थापक सी.एन. अन्नादुरई के स्मारक के पास दफनाने के लिए जगह देने से इंकार कर दिया।
मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने एक बयान में कहा कि मरीना बीच पर नेताओं को दफनाने को लेकर कई मामले मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित हैं। सरकार अन्नादुरई स्मारक के पास जगह देने में सक्षम नहीं है।
बयान के अनुसार, 'डॉक्टरों के एक समूह और नर्सों द्वारा पूरे प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।' करुणानिधि (94) को 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
और पढ़ें: राजनीति से पहले फिल्मों से था एम. करुणानिधि का नाता, करते थे ये काम
करुणानिधि की मौत पर तमिलनाडु में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार कल तमिलनाडु के ही मरीना बीच पर किया जाएगा।
LIVE UPDATES
# स्मारक विवाद पर रात 10:30 बजे मद्रास हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
# कर्नाटक सरकार ने कल एक दिन का राज्य शोक घोषित किया है
# एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर कावेरी अस्पताल से उनके गृह नगर गोपालापुरम ले जाया जा रहा है
Chennai: Ambulance carrying #Karunanidhi's mortal remains leaves from Kauvery Hospital for his Gopalapuram residence pic.twitter.com/22XQlBva0Z
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# बीजेपी सचिव राम माधव ने करुणानिधि की मौत पर जताया शोक
I offer my condolences to the family of M #Karunanidhi ji. He was a senior and respected leader, he had an important contribution to the politics of Tamil Nadu: Ram Madhav,BJP pic.twitter.com/znm0VRbxRP
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# तमिलनाडु सरकार ने कल के लिए घोषित किया सार्वजनिक अवकाश और सात दिनों का राजकीय शोक।
Tamil Nadu Government declares public holiday for tomorrow and seven day mourning. #Karunanidhi
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद और और मुकुल वासनिक के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल अंतिम संस्कार में होंगे शामिल।
# लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- वह एक महान नेता थे जिन्होंने निराश लोगों के लिए काम किया। पूरे देश के लिए यह सबसे बड़ा नुकसान है।
He was a great leader, who worked for the downtrodden. It is a big loss for the whole country: Sumitra Mahajan,Lok Sabha Speaker on #Karunanidhi pic.twitter.com/KiHxhMM6Sa
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# तमिलनाडू के मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि की समाधि स्थल की मांग को किया खारिज, कहा- नहीं मिल पाएगी जमीन हालांकि सरकार अन्ना विश्वविद्यालय के सामने गिंडी में गांधी मंडपम के पास 2 एकड़ जमींन देने को तैयार है।
# एम के स्टालिन ने डीएमके कार्यकर्ता को शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा कावेरी अस्पताल के डॉक्टर को धन्यवाद भी बोला।
M K Stalin in a statement has appealed to DMK workers to maintain peace and discipline,thanks doctors and the management of Kauvery Hospital #Karunanidhi pic.twitter.com/ubPzgJbGIJ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई मुरूगन ने समाधि स्थल बनाए जाने पर कहा- हमने सीएम से अन्ना मैमोरियल के पास समाधि स्थल बनाने की बात की थी और वह इस बात पर राजी भी हो गए थे लेकिन अब इस मसले पर वह कोई बात नहीं कर रहे हैं।
We had met CM and submitted a request for a 'Samadhi' near Anna memorial, he had accepted our request then, but has not communicated anything in this regard till now: Durai Murugan,Senior DMK leader. #Karunanidhi pic.twitter.com/VZvEibzGTZ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# करुणानिधि के निधन पर कांग्रेस प्रवक्ता रंनदीप सुरजेवाला ने कहा - देश ने एक महान नेता खो दिया। हमारी सहानुभूति डीएमके परिवार के साथ है। कांग्रेसे ने अपना एक महत्वपूर्ण दोस्त खो दिया।
Country has lost a great leader. Our condolences to the entire DMK family. Congress party has lost an important friend. A loss that will be difficult to recoup: Randeep Surjewala, Congress, on #Karunanidhi pic.twitter.com/EtqfplY6hQ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# कावेरी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में जुटे समर्थक, करुणानिधि की याद में लगा रहे नारे, कुछ के आंखों से निकले आंसू
Chennai: DMK workers gather outside Kauvery hospital, raise slogans in memory of #Karunanidhi pic.twitter.com/gTRgrxAL3I
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने उनके समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की, कहा भावुकता में कुछ भी ऐसा न करें जिससे किसी को दिक्कत हो
# बुधवार को करुणानिधि के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी
PM Narendra Modi to travel to Chennai tomorrow morning, to pay his last respects to M #Karunanidhi https://t.co/lOLhj50QYZ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
# पीएम मोदी ने करुणानिधि की मौत पर ट्वीट कर जतााया शोक, कहा- दुख की घड़ी में परिवार के साथ, सारा देश खासतौर पर तमिलनाडु उन्हें हमेशा याद रखेगा
My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कावेरी अस्पताल में एम. करुणानिधि से मुलाकात की थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने चिकित्सकों के साथ ही उनके बेटे और द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन से करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
और पढ़ें: करुणानिधि एक ऐसे नेता जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू से लेकर पीएम मोदी तक का देखा दौर
27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि का हालचाल जाना था और उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी। इसके साथ उन्होंने परिवार को किसी भी प्रकार का मदद करने की पेशकश की। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी करुणानिधि से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
देखें: यूं पड़ा था करुणानिधि का नाम 'कलईगनर', तमिल सिनेमा और साहित्य में दिया बड़ा योगदान
बता दें कि उम्र संबंधी समस्याओं, सामान्य स्वास्थ्य में गिरावट व लीवर फंक्शन में शिकायत और हेमेटोलॉजिकल पैरामीटर्स में बदलाव की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ब्लड प्रेशर में गिरावट आने के बाद करुणानिधि को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Source : News Nation Bureau