बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'फानी' आंध्र प्रदेश ओडीशा में पहुंच चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान के तांडव ने ओडिशा में अब तक 5 लोगों की जान ले ली है. आंध्र प्रदेश में 'फानी' तूफान की दस्तक के साथ भारी बारिश भी हो रही है. हालांकि तूफान आने से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया था. ओडिशा के 15 जिलों में 10 हजार से ज्यादा गांवों और 52 कस्बों पर तूफान अपना कहर बरपा रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 5 मई तक तूफान का असर ख़त्म हो जाएगा, आज की वॉर्निंग ईशू कर दी गई है, करीब 200 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है कल तूफान बंगाल पहुंच जाएगा और पूर्वोत्तर के कई राज्यों के ऊपर रहेगा इस तूफान से ओडिशा में 12 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं. तूफान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की 81 टीमों को तैनात कर दिया गया है. इनमें 4000 से भी ज्यादा जवान हैं जो बेहद खतरनाक परिस्थितियों से भी निपटने की क्षमता रखते हैं.
Source : News Nation Bureau