तमिलनाडु राजनीतिक संकट जारी है। इस बीच ओ पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को राज्यापाल विद्यासागर राव से शाम पांच बजे मुलाकात की।
इसके बाद शाम करीब सात बजे AIADMK महासचिव शशिकला भी राज्यपाल से मिलने पहुंचीं। बता दें कि दोपहर को राज्यपाल चेन्नई पहुंचे थे। विद्यासागर राव महाराष्ट्र के भी राज्यपाल हैं।
शशिकला सरकार बनाने के लिए दावा ठोक रही हैं। जहां वह राज्यपाल से मिलकर समर्थक विधायकों की परेड कराएंगी। वहीं पन्नीरसेल्वम इस्तीफा वापस लेने की बात कह चुके हैं।
Live updates
# यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि माहौल पर बारीकी से नजर बनाए डीएमके बहुमत साबित करने के मौके पर पन्नीरसेल्वम का समर्थन कर सकती है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि डीएमके ने पन्नीरसेल्वम का समर्थन करने की खबरों का खंडन किया है।
# राज्यपाल से मिलने के बाद शशिकला राजभवन से निकलीं
# शशिकला ने तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान सरकार बनाने का दावा पेश किया: AIADMK
# AIADMK के पांच सीनियर नेता भी शशकिला के साथ राजभवन में मौजूद
# जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यपाल भवन पहुंचीं शशिकला
Chennai: Outside visuals of Raj Bhavan, where meeting between #SasikalaNatarajan and Governor Vidyasagar Rao is underway. pic.twitter.com/g5dGaX2T9T
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
# जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यपाल भवन के लिए रवाना हुईं शशिकला
# शशिकला ने जयललिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। अपने समर्थन में विधायकों के पत्रों के साथ स्मारक स्थल पर आईं शशिकला
#WATCH: #Sasikala pays tribute at Jayalalithaa's memorial at Chennai's Marina Beach, brings with her letter of support claiming majority pic.twitter.com/Lndz82OJCN
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
# शशिकला चेन्नई के मरीना बीच में जयललिता के स्मारक स्थल पर पहुंचीं
# राज्यपाल से मिलने के लिए रवाना हुईं शशिकला
Chennai: #SasikalaNatarajan leaves Poes Garden residence pic.twitter.com/8JD3KlPGbS
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
# यहां जमा होने और मेरा समर्थन करने के लिए सभी का शुक्रिया: पन्नीरसेल्वम
# मैंने राज्य में राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में राज्यपाल को बताया, धर्म की जीत होगी: पन्नीरसेल्वम
# अम्मा के आशीर्वाद से हम राज्यपाल से मिल कर आए हैं- पन्नीरसेल्वम
I briefed Guv about the political developments in the state, want to stress that dharma will win:#OPannerselvam pic.twitter.com/iv10U0ooqY
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
# पन्नीरसेल्वम राज्यपाल से मिलने के बाद अपने घर पहुंचे, मीडिया से करेंगे बात
# राज्यपाल से पन्नीरसेल्वम की मुलाकात खत्म
Chennai: #OPannerselvam leaves Raj Bhavan after meeting Governor Vidyasagar Rao. pic.twitter.com/4y4aEFAkCj
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
# पन्नीरसेल्वम राज्यपाल विद्यासागर राव से मिलने के लिये राजभवन पहुंचे, उनके साथ AIADMK कार्यकारी चेयरमैन ई मधुसूदन, पीएच पांडियान, केपी मुन्नुस्वामी और नाथम विश्वनाथन मौजूद
# पन्नीरसेल्वम राज्यपाल विद्यासागर राव से मिलने के लिये घर से निकले
# पनीरसेल्वम शाम 5 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे जबकि शशिकला शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगी
# पनीरसेल्वम ने कहा जनता शशिकला को सबक सिखाएगी
# राज्यपाल की अगुवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे पनीरसेल्वम
# राज्यपाल के सामने शशिकला करा सकती हैं विधायकों की परेड
# दिल्ली में शाम 6 के करीब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे एआईएडीएमके पार्टी के सांसद
# राज्यपाल सी विद्यासागर राव मुंबई से चेन्नई के लिए रवाना हुए
# शशिकला 5 बजे कर सकती है राज्यपाल से मुलाकात
# 131 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगी शशिकला
# पन्नीरसेल्वम भी करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
ये भी पढ़ें: शशिकला के कब्जे में AIADMK के 130 विधायक, राष्ट्रपति के सामने होगी परेड
राज्यपाल के चेन्नई पहुंचने के बाद उनके पास तीन विकल्प होंगे। पहला विकल्प ये होगा कि वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को ही फ्लोर पर बहुमत साबित करने का मौका दें। दूसरा विकल्प ये होगा कि वो शशिकला को मुख्यमंत्री बनने के लिए आमंत्रण दे और उन्हें विधानसभा में बहुमत पेश करने का मौका दें।
तीसरा और आखिरी विकल्प ये होगा राज्यपाल के पास की जब AIADMK पार्टी में गुटबाजी खत्म ना हो जाए और वो किसी फैसले पर ना पहुंचे जाएं तबतक राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।
राज्यपाल के चेन्नई पहुंचने से पहले ही तमिलनाडु की लड़ाई राज्य से निकलकर दिल्ली तक पहुंच चुकी है। जयललिता के करीबी रहे ओ पन्नीरसेल्वम के बागी तेवर के बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) महासचिव वीके शशिकला अब राष्ट्रपति से मिलेंगी। शशिकला ने विधायकों की परेड कराने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुरुवार को मिलने का समय मांगा है।
ये भी पढ़ें: AIADMK नेता मानते हैं कि जनमत पन्नीरसेल्वम के साथ, शशिकला की जनता में नहीं है पैठ
शशिकला ने दावा किया है कि उनके पास 131 विधायकों का समर्थन है। तमिलनाडु विधानसभा में 234 विधायक हैं जिसमें 133 विधायक एआईएडीएमके के हैं। खबर है कि शशिकला गुट के विधायकों को होटल में रखा गया है। बाहर किसी दूसरे गुट से संपर्क न हो और प्रलोभन से उन्हें रोका जाए।
आपको बता दें की पन्नीरसेल्वम राज्यपाल को इस्तीफा सौंप चुके हैं। जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। जबतक राज्यपाल किसी को मुख्यमंत्री की शपथ नहीं दिला देते हैं तब तक पन्नीरसेल्वम ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहेंगे। पन्नीरसेल्वम ने बाद में आरोप लगाया था कि उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर किया गया था और वह इस्तीफा वापस लेना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी में पहले चरण की वोटिंग के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 15 जिलों के 73 सीटों पर होगा मतदान
वहीं तमिलनाडु में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. वी. राव गुरुवार को दोपहर बाद चेन्नई जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राव के पास तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'राज्यपाल कल (गुरुवार) दोपहर बाद चेन्नई पहुंचेंगे।
Source : News Nation Bureau