बिग बॉस से बाहर हुए प्रतियोगी ओम स्वामी जब से घर के बाहर आए हैं तब से ही अपनो बयानों की वजह से मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। शो के बाहर आने के बाद ओम स्वामी दूसरी बार न्यूज नेशन के कार्यक्रम में आज हिस्सा ले रहे हैं।
इससे पहले भी ओम स्वामी न्यूज नेशन के कार्यक्रम में आ चुके हैं जिसमें उन्होंने स्टूडियो के अंदर जमकर बवाल काटा था।
पहली बार जब ओम स्वामी आए थे तो शो के दौरान पैनलिस्ट से उलझ गये थे और अभद्र टिप्पणी की थी। बार-बार एंकर द्वारा हस्तक्षेप के बाद भी ओम स्वामी शांत नहीं हुए थए। उन्होंने शो देखने आई एक महिला पर अभद्र टिप्पणी भी की थी। इसी दौरान वह और उनके सहयोगी शो में आए मेहमान से हाथपाई करने लगे। इस मारपीट में स्वामी ओम नीचे गिर पड़े थे। स्वामी ओम आज इस पर अपना पक्ष रखेंगे।
लाइव अपडेट
- सनी लियोनी को मैंने नहीं उसने मुझे गले लगाया था: स्वामी ओम
- मैंने वहां जो किया वो सब एक्टिंग था, अगर मैं नहीं करता तो मुझे बिग बॉस वाले मार देते थे: स्वामी ओम
- भगवान के कहने पर मैंने बिग बॉस हाउस में ओमलीला की: स्वामी ओम
- मुझे भगवान ने वहां राम राज्य की स्थापना के लिए भेजा था: स्वामी ओम
- मेरे खिलाफ जो साजिश हुई है उसके खिलाफ मैंने पुलिस को सबूत दिया है: स्वामी ओम
- सलमान खान और दाऊद इब्राहिम मुझे लगातार फोन कर रहे हैं: स्वामी ओम
- मैं आसाराम और राधे मां का समर्थक हूं, उनके खिलाफ साजिश हुई है: स्वामी ओम
- जिन्होंने मुझपर हमला किया वो दर्शक नहीं दाऊद इब्राहिम के लोग थे: स्वामी ओम
- कार्यक्रम में मेरी हत्या की साजिश रची गई थी: स्वामी ओम
- सीआईए के लोग मुझे मारने की कोशिश में हैं: स्वामी ओम
- राखी सांवत और संभावना सेठ जैसी महिलाएं सूर्पनखा हैं: स्वामी ओम
- ये महिलाएं सीआईए एजेंट है इसलिए मेरा खिलाफ बोल रही हैं: स्वामी ओम
- मुझे लोगों को सर्टिफिकेट देने का अधिकार कोर्ट ने दिया है: स्वामी ओम
रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' से बाहर निकाले गये ओम स्वामी ने शो के दौरान कहा था कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। न्यूज नेशन के कार्यक्रम में पहुंचे ओम स्वामी ने कहा था, 'हमने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में हमारा बड़ा योगदान रहा है।' उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव से पहले जब मैं गोवा में था तो पीएम ने मुझे फोन किया था।'
स्वामी ने 'बिग बॉस 10' के होस्ट और मशहूर अभिनेता सलमान खान को थप्पड़ मारने का भी दावा किया था।
Source : News Nation Bureau