हिमाचल प्रदेश के चुनावी बिगुल बजने के बीच बीजेपी की केंद्रीय चुनावी समिति की बैठक दिल्ली के मुख्यालय में शुरू हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अहम बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लग सकती है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है जबकि वोटो की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है जबकि 26 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीते दिनों की बात, 20 विश्वविद्यालयों को मिलेंगे 10,000 करोड़ रुपये : पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau