प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11वीं सदी के लिंगराज मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में लगभग 25 मिनट रुके। उन्होंने शिव लिंग पर बेल पत्र, दूध, नारियल पानी और पानी चढ़ाया।
लिंगराज मंदिर प्रशासन के सीईओ मोनरंजन पानीग्रह्य ने बताया कि मोदी ने देवी भुवनेश्वरी और पार्बती मंदिर का भी दौरा किया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी लिंगराज मंदिर के बारे में जानने के लिए बहुत उत्साहित थे। उन्होंने देश के कल्याण और 'स्वच्छ भारत' के लिए प्रार्थना की।'
मंदिर के पुजारियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
यह मंदिर 54 मीटर ऊंचा और 25,000 वर्ग फुट दायरे में फैला हुआ है और इसके परिसर में ही 150 छोटे और बड़े मंदिर बने हुए हैं। इससे पहले उन्होंने ओडिशा विद्रोह में शामिल रहे फ्रीडम फाइटर्स के परिजन का सम्मान किया।
मोदी ओडिशा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। शनिवार को उन्होंने रोड शो भी किया था। पीएम मोदी आज कार्यकारिणी के समापन बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi visits Lingaraj Temple in Bhubaneswar, Odisha https://t.co/QLqkN6J4KX
— ANI (@ANI_news) April 16, 2017
पीएम ने यहां ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ पिका विद्रोह में हिस्सा लेने वाले स्वाधीनता सेनानियों के परिवार को मुलाकात की। मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में आजादी का बड़े पैमाने पर संघर्ष कुछ परिवारों और घटनाओं तक सीमित था।
Unfortunately the massive struggle of independence in our country was restricted to few families & incidents: PM Modi in Odisha pic.twitter.com/aaNCtYv1JM
— ANI (@ANI_news) April 16, 2017
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद भुवनेश्वर में दो दिनों के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। रविवार को पार्टी की यह बैठक खत्म हो रही है। भुवनेश्वर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर निकल जाएंगे।
मोदी इस दौरान सिलवासा, तापी और सौराष्ट्र का भी दौरा करेंगे। गुजरात में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- भुवनेश्वर में आज बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन होगा
- कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज लिंगराज मंदिर के दर्शन करने जाएंगे