Advertisment

श्रीदेवी के निधन पर सदमे में देश, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

बॉलीवुड में हर दिल पर राज करने वाली 'चालबाज' एक्ट्रेस श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया है। इस खबर से न केवल बॉलीवुड में बल्कि पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
श्रीदेवी के निधन पर सदमे में देश, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (फाइल IANS)

बॉलीवुड में हर दिल पर राज करने वाली 'चालबाज' एक्ट्रेस श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया है। इस खबर से न केवल बॉलीवुड में बल्कि पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गई है।

Advertisment

सोशल साइट के जरिए सभी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स, राजनेता, क्रिकेटर्स ने उनके परिवार के लिए संवेदनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने उनकी मौत पर दुख जताया है।

राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, 'श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, वह लाखों फैंस का दिल तोड़ कर गईं हैं। उनकी लम्हे और इंग्लिश विंग्लिश जैसी मूवी दूसरे एक्टर्स के लिए प्रेरणा देती हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।' 

Advertisment

और पढ़ें: श्रीदेवी के निधन से पहले बिग बी को हुई थी अजीब घबराहट, किया था ऐसा ट्वीट

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा, 'सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस श्रीदेवी की असामयिक मौत से दुखी हूं, वह एक अनुभवी एक्ट्रेस थीं जिनके लंबे करियर में उन्होंने कई तरह के किरदार निभाएं जो कि यादगार हैं। मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी श्रीदेवी को बहुभाषी लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस बताया। उन्होंने कहा, 'एक बहुभाषी एक्ट्रेस खासतौर पर तेलुगु लोगों के लिए वह सबसे पसंदीदा थीं। वह भारत के लिए हमेशा प्राऊड एक्ट्रेस के तौर पर याद की जाएंगी।'

Advertisment

वहीं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा, 'श्रीदेवी, एक्टिंग की पॉवरहाऊस, एक सफल और लंबी यात्रा का असामयिक अंत। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं।'

और पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा, 'मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं है, हम उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। इस बात पर यकीन करना बड़ा मुश्किल हो रहा है कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं। मेरी सहृदय संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।'

Advertisment

हाल ही में अपनी पार्टी लॉन्च करने वाले साउथ सिनेका के दिग्गज एक्टर कमल हासन ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैंने श्रीदेवी को एक टीनेजर से महान एक्ट्रेस बनते देखा है। उनके जुड़ी कई यादें इस वक्त मेरे दिमाग में आ रही हैं। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।'

और पढ़ें: बॉलीवुड की चांदनी 'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फ़िल्मी हस्तियां, मुंबई में घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

Source : News Nation Bureau

Actress Sridevi sridevi passes smriti irani Narendra Modi Sachin tendulkar ramnath-kovind Sridevi bollywood bollywood-actress Mourn over demise
Advertisment
Advertisment