पाकिस्तान का बजौर इलाका आज दोपहर करीब 12.50 बजे बम धमाके से दहल गया। इस धमाके में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक हमला दोपहल करीब साढ़े 12 बजे उस वक्त हुआ जब सुरक्षा बलों का वाहन लोई मामोंड इलाके से गुजर रहा था। काफिले के गुजरने के दौरान सड़क किनारे जोरदार धमाका हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली गई।
धमाके में मरनेवालों में एक सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये बम धमाका रिमोट कंट्रोल के जरिए किया गया। फिलहाल वहां सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं और राहत-बचाव कार्य भी चलाया जा रहा है।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के बजौर इलाके में बड़ा बम धमाका, अबतक 7 लोगों की मौत
- सेना की गाड़ी गुजरने के दौरान हुआ धमाका, एक सरकारी अधिकारी की भी मौत
Source : News Nation Bureau