राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है।
सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ सोमवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
इसके साथ ही नया कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया की भी घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी और 4 दिसंबर को नामांकन की तारीख होगी।
नए अध्यक्ष के लिए चुनाव 16 दिसंबर को होगा जबकि 19 दिसंबर को मतों की गिनती होनी है। वैसे, सूत्रों के मुताबिक अगर कोई और उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ तो पहले ही राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है।
LIVE UPDATES:
# 16 दिसंबर को होगी वोटिंग, 19 दिसंबर को होगा नए अध्यक्ष का एलान
# 10 जनपथ में बैठक खत्म, अगले हफ्ते शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
# मीटिंग में सभी बड़े नेता मौजूद
# 4 दिसंबर है नामांकन की आखिरी तारीख
# 1 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अधिसूचना होगी जारी
# कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी
# कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू
ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी निर्विरोध कांग्रेस के अध्यक्ष चुन लिये जाएंगे और चुनावी प्रक्रिया महज एक औपचारिकता है। हालांकि पार्टी ने कहा है कि यदि कोई उनके खिलाफ खड़ा होता है तभी अध्यक्ष का चुनाव होगा।
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) पार्टी की सबसे शक्तिशाली संस्था है जो सभी बड़े फैसले लेती है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी के आधिकारिक निवास 10 जनपथ पर सोमवार को साढ़े 10 बजे बैठक होगी।
और पढ़ें: कालेधन पर बड़ी कामयाबी, स्विस सरकार भारत को देगी खातों की जानकारी
चुनाव आयोग ने कांग्रेस को संगठन के चुनाव कराने का निर्देश दिया था जिसे दिसंबर के अंत तक पूरा करने का समय दिया गया था।
कांग्रेस की राज्य इकाइयों और अनुषांगिक संगठनों से भी राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी प्रसत्व पहले ही आ चुके हैं।
और पढ़ें: गुजरात: कांग्रेस की लिस्ट से भड़के पाटीदार, सूरत में हाथापाई
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिया गया फैसला
- 16 दिसंबर को होगा चुनााव, 19 को वोटों की गिनती
- सूत्रों के अनुसार 1 से 11 दिसंबर के बीच भी राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाने की घोषणा हो सकती है
Source : News Nation Bureau