दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शिवाजी स्टेडियम के पास बदमाशों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया है।
मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस को एक होटल के पास कुछ बदमाशों के जमा होने की सूचना मिली। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर तलाशी शुरू किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए चारो को गिरफ्त में ले लिया है। हालांकि अभी तक मुठभेड़ के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि 15 अगस्त को लेकर दिल्ली एनसीआर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खूफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि दिल्ली में आतंकी किसी भी तरह हमला कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में गुब्बारे और गैस के बलून उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। इस कारण लाल किला इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau