सीलिंग के विरोध में दिल्ली के व्यापारियों का आंदोलन, करीब 8 लाख दुकाने रहेगी बंद

दिल्ली के विभिन्न बाजारों में चल रहे सीलिंग के विरोध में मंगलवार को शहर के तीन लाख से ज्यादा व्यापारी रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन कर प्रदर्शन करने वाले हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सीलिंग के विरोध में दिल्ली के व्यापारियों का आंदोलन, करीब 8 लाख दुकाने रहेगी बंद

दिल्ली के बाजारों में सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन (वीडियो ग्रैब)

Advertisment

दिल्ली के विभिन्न बाजारों में चल रहे सीलिंग के विरोध में मंगलवार को शहर के तीन लाख से ज्यादा व्यापारी रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन कर प्रदर्शन करने वाले हैं।

दिल्ली के कई इलाकों से व्यापारिक संगठन और वर्कर लाखों की संख्या में पहुंच कर विरोध दर्ज कराने पहुंचने वाले हैं। विरोध के दौरान दिल्ली के सभी इलाकों में दुकान बंद रहेंगे।

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के करीब 3 हजार बाजारों की 8 लाख दुकाने बंद रहेंगे। इस महारैली के लिए 500 से ज्यादा बसों का इंतजाम किया गया है।

बता दें कि दिल्ली में नगर निगमों द्वारा सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से प्रस्तावित मास्टर प्लान-2021 के तहत बंद किए जा रहे दुकानों से परेशान व्यापारियों का कहना है कि वे बेरोजगार हो रहे हैं।

सीलिंग बंद नहीं किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भूख हड़ताल करने का ऐलान कर चुके हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'हमारे व्यापारी भूखे मर रहे हैं, हम उन्हें भूखे मरने नहीं देंगे। अगर 31 मार्च तक सीलिंग बंद नहीं हुई तो अपने व्यापारियों के साथ हम भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।'

दिल्ली सरकार का कहना है कि शहर के विभिन्न बाजारों में चल रहे सीलिंग अभियान ने व्यापारियों पर कहर बरपाया है और हजारों श्रमिकों को बेरोजगार कर दिया है।

और पढ़ें: SC/ST एक्ट पर रास नहीं आ रहा सुप्रीम फैसला, राष्ट्रपति से दखल की मांग

HIGHLIGHTS

  • महारैली के लिए 500 से ज्यादा बसों का इंतजाम किया गया है
  • प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के करीब 3 हजार बाजारों की 8 लाख दुकाने बंद

Source : News Nation Bureau

delhi Sealing delhi sealing drive delhi Traders protest Traders protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment