सरकार तक अपनी आवाज और पहुंचाने के लिए देशभर से हजारों किसान दिल्ली में जुट गए है. किसानों के प्रदर्शन का मकसद सरकार पर फसलों की ऊंची कीमत और कृषि कर्ज माफी के लिए दबाव बनाना है. देश भर के 200 किसान संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) के बैनर तले जुटे हैं. किसान संगठनों और सिविल सोसायटी की एक अहम मांग है कि सरकार देश में व्याप्त कृषि संकट से निपटने के लिए संसद का 21 दिनों का एक विशेष सत्र बुलाए और कृषि व उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाए. इससे पहले सितंबर महीने में भी ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले दिल्ली में किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया था.
Live updates-
# किसान आंदोलन में एक मंच पर दिखे विपक्षी दलों के नेता. राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल किसानों के साथ नजर आए.
Opposition leaders including Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal and Farooq Abdullah at farmers protest in Delhi pic.twitter.com/ThHeMKGrpm
— ANI (@ANI) November 30, 2018
# अगर किसानों का हक देने के लिए कानून बदल देना चाहिए तो बदल देना चाहिए : राहुल गांधी
# हिंदुस्तान का किसान कोई तोहफा नहीं मांग रहा है, अपना हक मांग रहा है : राहुल गांधी
# पिछले साढ़े चार साल में नरेंद्र मोदी ने 15 अमीर लोगों का कर्जा माफ किया है. अगर 15 अमीर किसानों का कर्जा माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा सकता?
# किसानों का कर्जा क्यों नहीं माफ कर रही सरकार : राहुल गांधी
# र्हिदुस्तान का किसान मोदी जी से अनिल अंबानी का हेलीकॉप्टर नहीं मांग रहा है : राहुल गांधी
# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे, किसान रैली को कर रहे हैं संबोधित
# नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारुख अब्दुल्ला किसान आंदोलन में पहुंचे.
# सीताराम येचुरी ने किसान आंदोलन में कहा-बीजेपी, मोदी और आरएसएस के पास सिर्फ एक हथियार है और वो है राम मंदिर. जैसे ही चुनाव आ रहा है वैसे ही ‘राम-राम’ का जप शुरू कर दिया.
CPI (M)'s Sitaram Yechury at farmers’ protest in Delhi: BJP, Modi & RSS have only one weapon in hand that is Ram Temple. As the elections are approaching, they have started chanting ‘Ram Ram’. pic.twitter.com/D3Ht1rOeuT
— ANI (@ANI) November 30, 2018
# टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि ममता जी हर मुद्दे पर किसानों के साथ हैं. किसानों को कर्ज लेने की जरूरत ही नहीं पड़े, इस पर काम होना चाहिए.
सीबीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि किसान यहां अपना देनदारी का दावा करने आए हैं. मोदी सरकार सबसे ज्यादा किसानों की अनदेखी करने वाली सरकार है, इसे जाना चाहिए. जब नई सरकार आएगी तो किसानों के लिए नई नीतियां लागू की जाएगी ताकि किसानों की हर समस्या दूर हो.
Farmers are here to claim their due. Modi govt, the most anti-farmer ever, must go. They have time for fixing their big business cronies’ problems. Just a deafening silence on farmers. The new govt must implement proper policies that enable our Kisans to recover from the crisis. pic.twitter.com/xVfUdzIsM4
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 30, 2018
# राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि किसानों की समस्या दूर करने के लिए हम कानून बनाएंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर नहीं है, लेकिन प्राइवेट बिल लाकर हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.
# किसान मार्च में विपक्षी नेताओं का लगा जमघट, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे.
# अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च अब संसद मार्ग पहुंच चुका है. जंतर-मंतर के आसपास यातायात प्रभावित है, अन्य जगह यातायात अब सामान्य है: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 30, 2018
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च
संसद मार्ग (पुलिस स्टेशन के पास ) पहुच गया है | यहाँ पर यातायात प्रभावित है |
# कर्ज माफी के अलावा फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए सरकार के सामने अपनी बात रखने आए बाराखंबा रोड पहुंचा किसानों का मार्च.
Delhi: Farmers from all across the nation hold protest for the second day over their demands of debt relief, better MSP for crops, among others; latest #visuals from near Barakhamba Road. pic.twitter.com/Po5aGAhuSk
— ANI (@ANI) November 30, 2018
# दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मधुर वर्मा ने कहा है कि उन्होंने किसान नेताओं से लंबी बातचीत के बाद रामलीला मैदान से लेकर जंतर-मंतर तक कुछ शर्तों के साथ मार्च की इजाजत दी है. उन्हें उम्मीद है कि किसान नियमों के मुताबिक मार्च में हिस्सा लेंगे.
Deputy commissioner of police (New Delhi) Madhur Verma on farmers' protest: Delhi Police held multiple rounds of talks with farmers' leaders & gave permission for rallying from Ramlila Maidan to Jantar Mantar, with conditions. We hope that they'll follow the conditions pic.twitter.com/xBh2MPSo8N
— ANI (@ANI) November 30, 2018
# कर्जमाफी की मांग कर रहे किसानों ने किया संसद की ओर कूच
#KisanMuktiMarch to Parliament Street.#DilliChalo pic.twitter.com/MinuwgtQBC
— CPI (M) (@cpimspeak) November 30, 2018
# देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर संसद भवन का घेराव करने वाले हैं. जंतर-मंतर के पास का नजारा.
Delhi: Farmers from all across the nation hold protest for the second day over their demands of debt relief, better MSP for crops, among others; latest #visuals from near Jantar Mantar pic.twitter.com/zwnHQHALkk
— ANI (@ANI) November 30, 2018
# अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर बैठे किसान.
Delhi: Latest #visuals from near Jantar Mantar on the second day of 2-day protest by farmers from all across the nation, who are asking for debt relief, better MSP for crops, among other demands pic.twitter.com/SIccqj6DIo
— ANI (@ANI) November 30, 2018
# कर्जमाफी और बेहतर MSP की मांग को लेकर किसान संसद तक आज करेंगे मार्च, व्यस्त मार्गों पर पुलिस ने तैनात किए ट्रैफिक पुलिस के 1,000 जवान
Jt. CP(Traffic) on farmers' protest in Delhi: Traffic police will give real-time updates on FB&Twitter of affected traffic routes. Commuters are advised to stay updated.Around 1,000 traffic personnel have been deployed in all these routes to plan diversions&to keep traffic smooth pic.twitter.com/sxKlvxDsNU
— ANI (@ANI) November 30, 2018
# किसानों के प्रदर्शन के चलते संसद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित.
# सबसे पहले किसानों का हुजुम रामलीला मैदान पहुंचा.
Delhi: #Visuals from near Ramlila Maidan on the second day of 2-day protest by farmers from all across the nation, who are asking for debt relief, better MSP for crops, among other demands pic.twitter.com/j145x5uhc7
— ANI (@ANI) November 30, 2018