गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत आखिरी दिन के प्रचार में झोंक देने को तैयार है।
इस बीच आज (गुरुवार को) पीएम मोदी बीजेपी के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 10,000 सदस्यों से फोन पर बात करेंगे।
बता दें कि पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर (शनिवार) को होगा और उसके लिये गुरुवार शाम तक प्रचार थम जाएगा। गुजरात विधानसभा का यह चुनान बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिये बेहद अहम है।
गुजरात से निकल दिल्ली की गद्दी संभालने के बाद पीएम मोदी के लिए यह चुनाव उनकी प्रतिष्ठा के लिए बेहद खास है और भविष्य में होने वाले 2019 आम चुनाव की राह के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष की जगह अब अध्यक्ष बनने की कगार पर खड़े राहुल गांधी के लिए भी यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
2014 में सत्ता से दूर हुई कांग्रेस पार्टी अब तक किसी भी चुनाव में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाई पाई है। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गुजरात चुनाव के नतीजों से बड़ी आस है। यह चुनाव कांग्रेस का भविष्य तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
गुजरात में पहले चरण के चुनाव में 182 विधानसभा सीटों की 89 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के भाग्य का भी फैसला होना है।
राज्य के दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। 18 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।
यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau