गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर गांधीनगर से दिल्ली तक गहमागहमी है। चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस को छोटी जीत देकर अहमद पटेल की राह थोड़ी आसान कर दी है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों के वोटों को रद्द कर दिया है।
पी चिदंबरम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की थी। उसके बाद बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। बीजेपी ने चुनाव परिणाम जल्द देने की मांग की थी।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके दो बागी विधायक राघवजी पटेल और कांग्रेस विधायक भोला पटेल ने वोट डालते समय बीजेपी नेताओं को अपनी पर्ची दिखाई थी।
कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से 11 जुलाई 2016 हरियाणा चुनाव और 2000 में राजस्थान में हुए चुनाव के दौरान अपने वोट को सार्वजनिक करने की वजह से विधायकों के वोट रद्द किए गए थे। उसी फैसले को ध्यान में रखते हुए उन दोनों विधायकों के वोट रद्द किए जाए जिन्होंने वोट देने के बाद अनाधिकृत लोगों को अपना वोट दिखाया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव आयोग से मिलने पहुंची।
उन्होंने कहा, 'हमने चुनाव आयोग से पुराने संदर्भ देते हुए कहा है कि इसी तरह का मामला पहले ही हो चुका है। बैलेट पेपर अधिकृत व्यक्ति के अलावा किसी और व्यक्ति द्वारा देखे जाने पर उन्हें रद्द कर दिया गया था। हमने आयोग से इसी आधार पर कहा है कि गुजरात में यही नियम लागू होना चाहिए। हमने यह भी कहा है कि पीठासीन अधिकारी ने नियमों का उल्लंघन किया है। हमने तत्काल आपत्ति जताई थी लेकिन पीठासीन अधिकारी ने हमारी आपत्ति खारिज कर दी। हमने इन दो वोटों को रिजेक्ट करने की मांग की है।'
वहीं बीजेपी का कहना है कि सुबह 9 बजे से कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत क्यों नहीं की। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस हार की हताशा की वजह से ऐसा कर रही है।
Live Updates:
# कांग्रेस का दावा, अहमद पटेल जीते, आधिकारिक घोषणा बाकी
# वोटों की गिनती शुरू
# बीजेपी के विरोध के बाद काउंटिंग रुकी
# चुनाव आयोग के फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न
# गुजरात राज्यसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरु, मानी कांग्रेस की मांग, 2 कांग्रेस विधायकों का वोट रद्द
# इलेक्शन कमीशन ने रिटर्निंग ऑफिसर को वोटों की काउटिंग स्टार्ट करने को कहा।
# भोला भाई और राघव जी भाई पटेल को वोट रद्द
# चुनाव आयोग के आदेश की कॉपी आप http://eci.nic.in/eci/eci.html इस लिंक पर देख सकते हैं।
# चुनाव आयोग ने मानी कांग्रेस की मांग, क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्टी के दोनों विधायकों के वोट होंगे रद्द
# रात 11.30 बजे वोटों की गिनती को लेकर होगा फैसला।
# गुजरात जेडीयू में क्रास वोटिंग का असर, शरद यादव के क़रीबी अरुण श्रीवास्तव को पार्टी महासचिव पद से हटाया गया।
# मैं पूरे सम्मान के साथ बीजेपी को कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई सच्चाई की है। गांधी की धरती पर झूठ को जीतने नहीं दिया जाएगा।- रणदीप सुरजेवाला
# बीजेपी के बड़े-बड़े नेता चुनाव आयोग पहुंचकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।- रणदीप सुरजेवाला
# हमने सुप्रीम कोर्ट के दस्तावेज का हवाला देकर इलेक्शन कमीशन को ज्ञापन सौंपे हैं।- रणदीप सुरजेवाला
# बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से वापस लौटा
# कांग्रेस के आरोप निराधार हैं और कांग्रेस का व्यवहार गलत है: केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल
# हम अपनी जात के प्रति आश्वस्त हैं: धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री
We are confident about EC's judgement, they'll be giving opining on counting soon: Union Min Dharmendra Pradhan #GujaratRSPolls pic.twitter.com/I5oiCAnaRU
— ANI (@ANI) August 8, 2017
# कांग्रेस नेता के तीसरी बार चुनाव आयोग पहुंचने की ख़बर की वजह से बीजेपी फिर पहुंची EC ऑफिस- रविशंकर प्रसाद
# कांग्रेस चुनाव आयोग पर दबाव बना रही है हम चाहते हैं कि इलेक्शन कमीशन को दबाव मुक्त होकर काम करने दिया जाए- निर्मला सीतारमन
# बीजेपी के मंत्रियों का प्रतिनिधि मंडल फिर चुनाव आयोग पहुंचा। निर्मला सीतारमन, पीयूष गोयल और रवि शंकर प्रसाद इलेक्शन कमीशन।
# कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह और रणदीप सुरजेवाला जा रहे हैं चुनाव आयोग, तीसरी बार मुलाकात करेगी कांग्रेस
# बीजेपी की चुनाव आयोेग के साथ बैठक खत्म। चुनाव आयोग पर कांग्रेस दबाव बना रही है कांग्रेस- रविशंकर प्रसाद
# कांग्रेस ने नियम 39 के तहत विधायकों के वोट रद्द करने की मांग की
# कांग्रेस ने हरियाणा में 11 जून, 2016 को हुए चुनाव का दिया हवाला
# बीजेपी की दलील को कांग्रेस ने तर्कहीन, बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस सुबह से चुप क्यों थी
# चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग
# बीजेपी को बैलट पेपर दिखाने पर वोट रद्द होना चाहिए। एजेंट के अलावा किसी और को बैलट पेपर दिखाना गलत: चिदंबरम
# कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की वीडियो रिकॉर्डिंग देखने की मांग: चिदंबरम
# बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे
# कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला और अशोक गहलोत चुनाव आयोग से मुलाकात कर बाहर निकले
# हरियाणा राज्यसभा चुनाव के दौरान हमारे एक विधायक ने ग़लती से अपना वोट सबके सामने दिखा दिया था जिसके बाद उसका वोट रद्द हो गया। उसी आधार पर गुजरात राज्यसभा सीट के लिए डाले गए वोट भी रद्द हो क्योंकि दोनो विधायकों ने सार्वजनिक रुप से बताया है कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया।- आनंद शर्मा, कांग्रेस
One of our MLAs had mistakenly showed his vote in Haryana&his vote was rejected,same was done in Gujarat so should be rejected:Anand Sharma pic.twitter.com/e9UmlBmbIL
— ANI (@ANI) August 8, 2017
# हमने चुनाव आयोग से कांग्रेस की याचिका रद्द करने का अनुरोध किया है। जब एक बार मतदान हो चुका है तब कुछ नहीं किया जा सकता: रवि शंकर प्रसाद
# गुजरात राज्यसभा चुनाव: चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट्स। चुनाव आयोग के जवाब के बाद होगी गिनती शुरू।
# आप 6 घंटे बैठे रहें? 6 घंटे चुनाव कराते रहे, अब आपको याद आ रहा है?- भूपेंद्र यादव, बीजेपी
# दिल्ली: बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख़्तार अब्बास नक़वी, पियुष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा।
# हमने आग्रह किया था कि कांग्रेस, बीजेपी और पीठासीन अधिकारी साथ में विडियो देखें, लेकिन बीजेपी ने विरोध किया- अर्जुन मोढवाडिया, कांग्रेस
# हमने सुबह 9.30 बजे विरोध जताया था। चुनाव आयोग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। इससे स्पष्ट है कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है- अर्जुन मोढवाडिया
# हमने उसी समय मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने कहा था कि विडियो देखने का बाद फैसला लिया जाएगा। अभी तक कोई फैसला नहीं आया- कांग्रेस
# कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपने दो विधायकों पर बीजेपी के समर्थन में वोट डालने और कथित तौर पर सार्वजिनिक रुप से इस बात की घोषणा करने की वजह से उसके वोट को रद्द करने की मांग की है।
Congress complaint to EC demanding quashing of votes of 2 Cong MLAs who voted BJP and allegedly showed votes publicly pic.twitter.com/xf7glnABQ8
— ANI (@ANI) August 8, 2017
# गुजरात में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस ने जो शिकायत की थी उसको नहीं माना गया। यानी दोनों विधायकों के वोटों को गिना जाएगा।
# गुजरात राज्यसभा चुनाव: 61 बीजेपी और 43 कांग्रेस विधायक अब तक कर चुके हैं वोटिंग