जम्मू-कश्मीर के चंदगीर में जवानों ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकियों को मार गिराया है।
एनकाउंटर खत्म होने के बाद इलाके में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है। मुठभेड़ वाली जगह से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
मारे जाने वाले आतंकियों में अब्दुल रहमान मक्की का बेटा है भी शामिल है, जो रिश्ते में लश्कर आतंकी जकीउर्रहमान लखवी का भांजा लगता है। लखवी मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।
बांदीपोरा के हाजिन में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था। घेरेबंदी के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी जारी है। मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं दो जवान भी घायल हुए हैं।
इससे पहले मंगलवार को कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने काजीगुंड में एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau