जम्मू-कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, पुलवामा में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर सीज़फायर उल्लंघन का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, पुलवामा में एक आतंकी ढेर

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर सीज़फायर उल्लंघन का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन हुआ है।

पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में एक सैन्य अधिकारी भी घायल हो गया है।

सेना के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी हो रही है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि सीजफायर उल्लंघन में एक मेजर घायल हो गए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, 'नौशेरा सेक्टर के अग्रिम इलाके में तैनात अधिकारी को पैर में चोट लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।'

इसके साथ ही पुलवामा में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है। आतंकी की पहचान मुसाविर हसन वानी के रूप में की गई है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी गोलीबारी में 1 जवान शहीद, 3 घायल

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी के पास सीमा पर सीजफायर उल्लंघन किया था जिसमें 1 जवान शहीद और 3 घायल हो गए थे।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भी राजौरी जिले के केरी इलाके में भारी गोलाबारी की थी और रविवार को पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

 

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir rajouri Pakistan violates ceasefire
Advertisment
Advertisment
Advertisment