जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद

कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि चौकीबल सेक्टर के फुर्किया इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी का शिकार हुए जवान जम्मू-कश्मीर राइफल्स के थे।

गौरतलब है कि फुर्किया से होकर अक्सर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी सीमा पार कर कश्मीर घाटी में घुसपैठ करते रहे हैं।

पाकिस्तान ने सेना पर यह फायरिंग बडगाम में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर करने की घटना के बाद की है।

जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच गुलपुर, कलमारा और चकन दा बाग क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को भी नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी हुई थी।

रविवार को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में एक सैनिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए।

सोमवार को आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा में शामिल बस पर हमला किया था जिसमें 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया था।

और पढ़ें: राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली

HIGHLIGHTS

  • कुपवाड़ा के फुक्रिया में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 2 भारतीय जवान शहीद
  • फुर्किया से होकर अक्सर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी सीमा पार करता है
  • रविवार को भी पाकिस्तान ने तोड़ा था सीजफायर, एक सैनिक और उसकी पत्नी की हुई थी मौत

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack jammu-kashmir Kupwara Keran sector Two army personnel
Advertisment
Advertisment
Advertisment