कर्नाटक में चुनाव में गुरुवार को राजनीतिक दल धुंआधार प्रचार अभियान में लगे रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में तीन रैलियां करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चार जिलों की यात्रा कर लोगों से पार्टी के लिये वोट मांगेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में होंगी। इसके साथ ही पार्टी ने रणनीति को बदलते हुए अब राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की 21 रैलियां कराने का फैसला किया है। जबकि पहले उनकी सिर्फ 15 रैलियां होनी थीं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यराज सहित कई बड़े नेता कर्नाटक में होंगे।
Live अपडेट्स:
# मोदी जी इस बारे में क्यों नहीं कहते कि एक भ्रष्ट व्यक्ति को उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है: राहुल गांधी
मोदी जी इस बारे में क्यों नहीं कहते कि एक भ्रष्ट व्यक्ति को उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
# मोदी जी इस बार आप गब्बर सिंह की पूरी टीम - ‘रेड्डी ब्रदर्स का पूरा गैंग’ कर्नाटक विधानसभा में डालने की कोशिश कर रहे हो: राहुल गांधी
मोदी जी इस बार आप गब्बर सिंह की पूरी टीम - ‘रेड्डी ब्रदर्स का पूरा गैंग’ कर्नाटक विधानसभा में डालने की कोशिश कर रहे हो : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
# कुछ ही महीनों पहले हमने देखा कि जनता का 30 हजार करोड़ रुपया नीरव मोदी चोरी करके भाग गया। मोदी जी ने ये नहीं बताया कि जब नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपया ले गया तब भारत का प्रधानमंत्री शांत क्यों था?
# प्रधानमंत्री छोटा मोदी और जय शाह पर चुप हो जाते हैं: राहुल गांधी
PM Modi neither speaks of the #ChhotaModi scam nor does he speak of Jay Shah's dubious deals. He answers no questions on the scams perpetrated by his friends : Congress President @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
# नोटबंदी के दौरान गरीब लाइन में खड़े थे और छोटा मोदी देश का पैसा लेकर भाग गया: राहुल गांधी
While the poor people of the country stood in queues and went through troubles post demonetisation, the likes of #ChhotaModi looted people's money and escaped: Congress President @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
# जब भी मोदी जी घबराते हैं तो वो किसी न किसी व्यक्ति की बुराई करेंगे| वो मेरे बारे में कुछ भी बोले और कितना भी भला बुरा कहें, कोई फर्क नहीं पड़ता; मैं अपने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमला नहीं करुंगा: राहुल गांधी
# अगर मोदी जी के दिल में आपके लिये जगह होती तो वो कहते ठीक है सिद्धारमैया जी ने 8000 करोड़ रुपया कर्नाटक के किसान का माफ किया तो हिन्दुस्तान की सरकार भी हजार-दो हजार करोड़ रुपया देगी: राहुल गांधी
# हमने अपने घोषणा पत्र की 90 प्रतिशत से ज्यादा चीजें पूरी करके दी है: राहुल गांधी
# कर्नाटक के लोग जो कहते हैं वो करते हैं उनकी उन्नति उनकी मेहनत का नतीजा है: राहुल गांधी
The people of Karnataka walk the talk and their prosperity is a result of their commitment to progress : Congress President @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka pic.twitter.com/yS4AKvrzqf
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
# कर्नाटक के लोगों का अपेक्षाओं की चिंता बीजेपी को नहीं है। वो सिर्फ ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतना चाहती है: राहुल गांधी
The BJP-RSS duo doesn't care about Karnataka's aspirations, it only cares about polarising people to win elections: Congress President @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka pic.twitter.com/VaLmGe0fBj
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
# कर्नाटक की सोच के बारे में उनको कोई लेना-देना नहीं है: राहुल गांधी
# दूसरी तरफ आरएसएस, बीजेपी के लोग हैं जो पूरे देश पर आरएसएस की विचारधारा थोपना चाहते हैं: राहुल गांधी
# कर्नाटक में चुनाव है, दो विचारधाराएं लड़ रही हैं; एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, पूरे देश को एक करने वाली, कर्नाटक को जोड़ने वाली विचारधारा है: राहुल गांधी
कर्नाटक के बीदर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली
# हमारी सरकार दलितों और आदिवासियों के लिये काम कर रही है। उनके विकास के लिये कई अहम फैसले लिये गए हैं: पीएम मोदी
# कमल खिलता है तो सबका विकास होता है लेकिन कांग्रेस जीतती है तो कुछ लोगों को फायदा होता है... क्या किसी को पता है कि खड़गे जी की संपत्ति कितनी है: पीएम मोदी
# पिछले चुनाव मेें कांग्रेस ने कहा था कि वो खड़गे जी को सीएम बनाएंगे लेकिन उन्होंने दलित समुदाय को गुमराह किया। उन्होंने खड़गे जी को दरकिनार कर दिया। कांग्रेस ऐसे ही काम करती है: पीएम मोदी
During last elections, Congress promised they will make Mallikarjun Kharge Ji the Chief Minister. They misled the Dalit community.This is typically how Congress plays politics: PM Modi in Kalaburagi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/7TrkqEjsEi
— ANI (@ANI) May 3, 2018
# कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमेटी के प्रस्तावों को नहीं माना, लेकिन हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया
# कर्नाटक सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है: पीएम मोदी
# लोग गर्मी बर्दाश्त कर ले रहे हैं लेकिन कांग्रेस को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे: पीएम मोदी
# इनके बारे में क्या कहा जा सकता है जब इस पार्टी जब इस पार्टी के नेता ही वंदे मातरम का सम्मान नहीं करता: पीएम मोदी
# कांग्रेस चाहती है कि सैनिक कैमरा लेकर जाएं, न कि बंदूक: पीएम मोदी
# कांग्रेस सैनिकों के बलिदान का सम्मान नहीं करती है, सर्जिकल स्ट्राइ जब हुआ तो कांग्रेस ने सवाल उठाया था: पीएम मोदी
After surgical strikes, one of Congress's senior leaders called our current Army Chief a 'Gunda': PM Narendra Modi in Kalaburagi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/8bHkLrI8xI
— ANI (@ANI) May 3, 2018
# कर्नाटक वीरों की भूमि है, लेकिन देखिये कांग्रेस ने जनरल करिअप्पा और जनरल थिमैय्या के खिलाफ क्या किया: पीएम मोदी
# चुनाव सिर्फ विधायक चुनने के लिये नहीं होते, ये महिलाओं और किसानों की सुरक्षा का भी सवाल होता है: पीएम मोदी
# पिछले चार सालों में कांग्रेस हर जगह हारी है: पीएम मोदी
# चुनाव तय करेंगे कर्नाटक के युवाओं का भविष्य: पीएम मोदी
# सरकार बदलने का ले संकल्प: पीएम मोदी
# पिछले पांच साल मेें कर्नाटक को कांग्रेस ने किया तबाह: पीएम मोदी
# कलबुर्गी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही राज्य में मौजूद हैं और चुनाव को लेकर लगातार रणनीति तैयार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले के साथ की थी। उन्होंने राहुल के 15 मिनट वाले बयान पर पलटवार किया था।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार के कामों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने रोजगार, किसान और विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार को अपनी रैलियों में घेरा है। गुरुवार से आंठवी बार चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक होंगे।
इस दौरान अपने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को फिर से शुरू करने के लिए राहुल गांधी दक्षिणी राज्य के बीदर, कलबुर्गी (गुलबर्गा), गडग और हावेरी जिलों में जनता से मुलाकात करेंगे।
दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के बाद राहुल गांधी 7 मई से 10 मई तक फिर से राज्य का दौरा करेंगे।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: स्कूल बस पर हमले से घाटी में नाराज़गी
Source : News Nation Bureau