प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. साल के पहले दिन धमाकेदार इंटरव्यू के बाद आज पीएम मोदी पंजाब के जालंधर और गुरुदासपुर में बड़ी रैली कर रहे हैं जिसे चुनाव प्रचार से जोड़ा जा रहा है. पंजाब की धरती से उनके इस अभियान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री पंजाब के दौरे पर हैं. जाहिर है, वहां वे इस बात को भुनाने की कोशिश भी करेंगे. पंजाब में बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है. प्रधानमंत्री पंजाब में बीजेपी के इस शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से अकालियों पर अधिक से अधिक सीट झटकना भी चाहेंगे.
Source : News Nation Bureau