लखनऊ में मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह के साथ मिलकर किया। इस दौरान शिवपाल यादव और आजम खां भी मौजूद थे।
सीएम अखिलेश, मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ शिवपाल यादव, आज़म खां भी मंच पर मौजूद थे। सभी ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया। गाजियाबाद और नोएडा के बाद लखनऊ तीसरा शहर होगा।
शुभारंभ का कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में हुआ। यहां से लेकर चारबाग स्टेशन पर यानी करीब 8.5 किलोमीटर तक मेट्रो का ट्रायल रन होगा। मेट्रो 26 मार्च से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
लाइव अपडेट
मेट्रो बनाना घोषणा पत्र में नहीं था, लेकिन हमने मेट्रो का निर्णाण करायाः अखिलेश
शहर बड़ा हो रहा है, ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगीः अखिलेश
तय वक्त पर काम पूरा कर पेश किया उदाहरणः अखिलेश
कम समय में एक्सप्रेस वे का भी निर्माण करायाः अखिलेश
आज हम मेट्रो में नहीं बैठेंगे, जनता के साथ बैठेंगेः अखिलेश
मेट्रो चलने के एक घंटे बाद एसपी चुनाव के लिए तैयारः अखिलेश
गोरखपुर में एम्स एसपी सरकार के सहयोग से बनाः अखिलेश
नोटबंदी पर बोले सीएम अखिलेश यादव आज सैलरी का दिन, लाइन में लगे हैं लोगः अखिलेश
अपना पैसा ही खर्च नहीं कर पा रहे हैं लोगः अखिलेश
केंद्र ने लोगों को उलझाने का काम कियाः अखिलेश
हालात सुधरने में लगेगा अभी एक सालः अखिलेश