मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट कोलारस और मुंगावली और ओडिशा के बीजेपुर में 24 फरवरी को हुए उपचुनाव के लिए बुधवार को मतगणना जारी है।
मतगणना के पहले राउंड में कोलारस में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र यादव आगे चल रहे हैं जबकि मुंगावली में बीजेपी की बाई साहब आगे चल रही हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है। शिवपुरी जिले के कोलारस में कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र यादव ने बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र जैन पर 832 वोटों की बढ़त बना ली है।
वहीं अशोकनगर के मुंगावली में बीजेपी उम्मीदवार बाई साहब 266 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र यादव से आगे चल रही हैं।
ओडिशा के बीजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) आगे चल रही है। पहले राउंड का गिनती के बाद बीजेडी उम्मीदवार रीता साहु 2906 मतों से आगे चल रही हैं।
बीजेपुर विधानसभा की सीट पिछले साल अगस्त में कांग्रेस विधायक सुबल साहु के निधन के बाद खाली हुई थी।
शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हुई हो गई थी।
कोलारस उपचुनाव के लिए 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी जबकि मुंगावली में मतों की गणना 19 राउंड में होगी। कोलारस उपचुनाव में 22 और मुंगावली में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
LIVE UPDATES:
#कोलारस में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन की करारी हार। कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव 8,000 से भी ज्यादा वोटों से जीते।
# मध्य प्रदेश: मुंगाबली में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र यादव 2124 वोट से जीते
# मध्य प्रदेश: 14वें राउंड के बाद मुंगावली विधानसभा सीट पर कांग्रेस 3222 वोटों से आगे
#बीजेपुर उपचुनाव में बीजू जनता दल की रीता साहू 41933 वोटों के अंतर से जीती
#मुंगावली सीट पर दसवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस को बीजेपी पर लगभग 3622 वोटों की कुल बढ़त
# नौवें राउंड के बाद कोलारस सीट पर कांग्रेस के महेन्द्र यादव 2783 वोट से आगे और मुंगावली सीट पर कांग्रेस के बृजेंद्र यादव 4,251 वोट से आगे।
# मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, चुनाव परिणाम जनता की जीत, जीत का श्रेय ज्योतिरातिय सिंधिया जी को जाता है
# मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, चुनाव में जीत हार लगी रहती है। हमने प्रतिशत में सुधार किया है।
# आठवें राउंड के बाद कोलारस सीट पर कांग्रेस 2617 मतों से आगे।
# मध्य प्रदेश उपचुनाव परिणाम, सातवें राउंड की गिनती के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस 3,834 मतों से आगे।
# कोलारस उपचुनाव की मतगणना जारी, छठे राउंड के बाद कांग्रेस 2648 मतों से आगे।
# मध्य प्रदेश उपचुनाव परिणाम, पांचवे राउंड की गिनती के बाद मुंगावली में कांग्रेस 2038 वोटों से आगे और कोलारस में कांग्रेस 2474 वोटों से आगे।
# ओडिशा उपचुनाव परिणाम, बीजेडी 32,579 वोटों से आगे, बीजेपी दूसरे स्थान पर।
# मध्यप्रदेश के मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस आगे।
# बीजेपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना में बीजेपी के मुकाबले बीजेडी 25,000 वोटों से आगे।
# बीजेपुर उपचुनाव में बीजेडी को 12,000 वोटों की बढ़त, बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर।
# मुंगावली विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 1300 वोटों से आगे।
# कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस 1373 वोटों से आगे।
# ओडिशा के बीजेपुर सीट पर बीजू जनता दल की रीता साहू आगे, बीजेपी दूसरे स्थान पर।
और पढ़ें: INX मीडिया मामला : चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए कार्ति चिदंबरम
Source : News Nation Bureau