आजादी के बाद सरदार साहब को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला: पीएम मोदी

इस बांध प​रियोजना और इस पर बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा। इस बांध की ऊंचाई हाल ही में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
आजादी के बाद सरदार साहब को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला: पीएम मोदी

सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन (फाइल फोटो)

Advertisment

नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर नर्मदा बांध प​रियोजना का उद्घाटन किया।

इस बांध प​रियोजना और इस पर बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा। इस बांध की ऊंचाई हाल ही में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है। यह देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बांध के पास बन रही सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के निर्माण का भी जायजा लेंगे। 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। अभी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा माना जाता है।

यह भी पढ़ें: जानिए, आखिर कैसा है नरेंद्र मोदी के सपनों का सरदार सरोवर बांध

इसके बाद पीएम मोदी को नर्मदा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होना है। साथ ही दभोई में लोगों को संबोधित करेंगे। समारोह के दौरान वह राष्ट्रीय जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों के लिए संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे।

गुजरात में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से प्रधानमंत्री की इस रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और भाजपा के दूसरे नेता भी मौजूद होंगे।

लाइव अपडेट:

# आजादी के बाद सरदार साहब को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला- पीएम मोदी

सरदार पटेल की मूर्ति को दुनिया में सबसे बड़ी मूर्ति बनाने की ठानी- पीएम मोदी

हम एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना लेकर चलें है - पीएम मोदी

पानी को तरसते पश्चिम भारत को मदद मिलेगी- पीएम मोदी

# नर्मदा का पानी जहां जायेगा सोना हो जाएगा- पीएम मोदी

# किसान का भला होगा, पीने का पानी मिलेगा- पीएम मोदी

पाइपलाइन लगाकर सीमा से सटे इलाकों तक पानी पहुंचाया- पीएम मोदी

# जब विश्व बैंक ने पैसे देने से मना कर दिया था, तब गुजरात के मंदिरों ने पैसा दिया - पीएम मोदी

अड़चनों के बावजूद नर्मदा पर बांध बनाकर दम लिया- पीएम मोदी

# बरसों पहले नर्मदा का पानी सीमा तक ले जाने का संकल्प किया - पीएम मोदी

आज उसी सरदार सरोवर बांध को ग्रीन अवॉर्ड दे रहा है विश्व बैंक-पीएम मोदी

विश्व बैंक ने भी बांध की योजना से हाथ खीचने का एलान किया- पीएम मोदी 

# बांध को रोकने के लिए कई तरह के षड्यंत्र किए गये- पीएम मोदी 

# हमने बांध को कभी भी राजनीति का मुद्दा नहीं बनने दिया- पीएम मोदी 

# गुजरात में संतों ने बांध के लिए लड़ाई लड़ी, अनशन किया- पीएम मोदी 

दभोई से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हैं- पीएम मोदी 

सरदार सरोवर बांध बाढ़, सूखे की समस्या को खत्म करेगा- पीएम मोदी

# न्यू इंडिया के सपने को पूरा किए बिना चैन से नहीं बैठूंगा- पीएम मोदी

#जियूंगा तो आपके सपनो के लिए, खपूंगा तो आपके सपनों के लिए- पीएम मोदी

# पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध का किया उद्घाटन

उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी

# थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे सरदार सरोवर नर्मदा बांध प​रियोजना का उद्घाटन

यह भी पढ़ें: अगले महीने राहुल को मिल सकती है कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट की कमान

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने किया सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन
  • यहां बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश को मिलेगा लाभ
  • यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध, गुरजात के नर्मदा जिले में स्थित है बांध

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Sardar Sarovar Dam
Advertisment
Advertisment
Advertisment