तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम जयललिता के मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे वहां पर वो काफी देर तक आंख बंद कर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ बताने के लिये है, जिसे में लोगों को बताना चाहता हूं।
पन्नीरसेलेवम तकरीबन आधे घंटे तक ऐसे ही बैठे रहने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जयललिता की आत्मा ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझे जनता को सच बताने को कहा। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि शशिकला गुट मुझपर दबाव बना रहा है।
और पढ़ें:राज्यपाल कानूनी सलाह के बाद ही शशिकला को दिलाएंगे सीएम की शपथ
गौरतलब है कि एआईएडीएमके महासचिव बनने के बाद जयललिता की करीबी रहीं शशिकला के लिए पन्नीरसेल्वम ने इस्तीफा देकर तमिलनाडु के सीएम की कुर्सी तो छोड़ दी लेकिन ये पिक्चर अभी बाकी जैसे हालात नजर आ रहे हैं. एक तरफ तो शशिकला के सीएम बनने के बीच कई अड़चन आ रही हैं, वहीं पार्टी के अंदर भी उनके विरोध के सुर ऊंचे हो रहे हैं।
लाइव अपडेट्स:
# पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आए AIADMK के कार्यकर्ता
# पन्नीरसेलेवम के बगावत के बाद शशिकला बैठक कर रही है
# राज्यपाल ने ओ पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा किया मंज़ूर, कहा नए सीएम के शपथ तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारियां निभाएं
#BreakingNews राज्यपाल ने #OPannerselvam का इस्तीफा किया मंज़ूर, कहा नए सीएम के शपथ तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारियां निभाएं pic.twitter.com/FOMpzuMlKx
— News State (@NewsStateHindi) February 7, 2017
# जो पार्टी और सरकार की रक्षा कर सकते उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिये: पन्नीरसेल्वम
# राज्यपाल विद्यासागर राव कल चेन्नई नहीं जाएंगे, कानूनी सलाह के बाद ही कोई फैसला लेंगे:सूत्र
TNGuv won't go to Chennai tomorrow.Panneerselvam to rmain interim CM until guv examines legal implications regarding Sasikala's appt-Sources
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# डीएमके ने शक्ति परीक्षण की मांग की
# मैं अकेला भी लड़ने के लिये तैयार: पन्नीरसेल्वम
# शशिकला गुट मुझपर दबाव बना रहा है, शशिकला को सीएम घोषित करने के लिये कहा गया: पन्नीरसेल्वम
Party leaders said I have to take initiiative towards making Sasikala CM that's how I was forced to tender resignation-TN CM O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# मैं ये सारी बाते आपके सामने इसलिये रख रहा हूं ताकि सारा मुद्दा साफ हो जाए: पन्नीरसेल्वम
# मैं अपना इस्तीफा वापस लूंगा अगर पार्टी के कार्यकर्ता मुझे कहेंगे तो: पन्नीरसेल्वम
I will take back my resignation if party workers and people ask me to: O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# पार्टी के नेताओं ने कहा कि शशिकला को सीएम बनाना है और मुझे ही ये जिम्मेदारी निभानी है एसे में मुझे इस्तीफा देना पड़ा: पन्नीरसेल्वम
# मुझे सीएम का पद दिया गया था लेकिन मेरा बारबार अपमान किया गया: पन्नीरसेल्वम
# अम्मा ने मुझे सीएम बनने के लिये कहा था: पन्नीरसेल्वम
When she was in the hospital I asked her, she (Jayalalithaa) asked me to take over as CM: TN CM O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
# अम्मा की आत्मा ने मुझे सच बताने को कहा है: पन्नीरसेल्वम
अमेमी ने मुझे जो भी कहा था उसे मैने जिम्मेदारी के साथ निभाया है
I have performed my duty without any shortcomings and carried forward path shown by Ammaa: TN CM O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
#शशिकला पर पन्नीरसेल्वम ने लगाया आरोप, धमकी दी गई इसलिए छोड़ा सीएम का पद
Source : News Nation Bureau