मंगलवार को सुबह टीडीपी सांसदों और एआईएडीएमके सांसदों के हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही ठप होने के बाद यह सिलसिला बुधवार को भी जारी है।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही एआईएडीएमके के सांसदों ने कावेरी नदी के मैनेजमेंट बोर्ड के लिए कानून बनाने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया है।
वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू प्रदेश के विधानसभा पहुंचे। आंध्रप्रदेश को स्पेशल कैटेगरी नहीं देने के विरोध में इस दौरान सीएम नायडू समेत कई विधायकों ने काले बैज लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
LIVE UPDATES:-
# एआईएडीएमके के सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा पूरे दिन के लिए स्थगित।
# नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने विदाई भाषण शुरू किया। कहा- संसद ही चला रही है देश।
# यह अच्छा होता अगर आप लोगों की आने वाले ट्रिपल तलाक जैसे ऐतिहासिक बिलों भागीदारी होती।
Would have been good if you could have been a part of historic upcoming bills like the #TripleTalaqBill: PM Narendra Modi in Rajya Sabha to retiring members pic.twitter.com/0dKahcaQ18
— ANI (@ANI) March 28, 2018
# पीएम ने कहा, पीएम ने कहा- वह सभी जो सदन से रिटायर हो रहे हैं आज अपना खुद मुकाम बना चुके हैं। आप सभी ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्णतः प्रयास किए हैं। मैं आपके सफल भविष्य की कामना करता हूं।
All those who are retiring from the house (Rajya Sabha) today have their own significance and each of them tried their best to contribute to the glorious future of this country. I wish you success in future: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/d1RWOdXelP
— ANI (@ANI) March 28, 2018
# पीएम ने कहा, सदन की सदस्यता के बाद ऐसा नहीं है कि यह दरवाजे आपके लिए बंद होते हैं। पीएमओ के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे।
# पीएम ने दिया सदस्यों की विदाई से पहले भाषण, कहा- तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण मामले में आपकी भागीदारी रह गई, इसका मलाल आपको जरूर होगा।
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में शुरू किया संबोधन।
# शिवसेना के संजय रावत ने कहा, अगर पीएम पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से मिल सकते हैं तो हम ममता बनर्जी से क्यों नहीं मिल सकते? वह भारतीय हैं और एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं। वह एनडीए की महत्वपूर्ण सदस्या भी थीं।
#WATCH If our PM can meet Nawaz Sharif in Pakistan then why can't we meet Mamata ji? She is an Indian and the Chief Minister of a state, she has been an important NDA member in the past: Sanjay Raut,Shiv Sena pic.twitter.com/dNxonQdBQW
— ANI (@ANI) March 28, 2018
# डीटीपी सांसद एन शिवप्रसाद आज नारद मुनी की वेशभूषा में संसद पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बता दें कि शिवप्रसाद इससे पहले स्टूडेंट, चरवाहा जैसी कई वेशभूषा में सदन पहुंचे थे और आंध्रप्रदेश के लिए विशेष राज्य की मान्यता के लिए विरोध प्रदर्शन किया था।
TDP MP Naramalli Sivaprasad dresses up as 'Narad Muni' to protest over demand for special status for Andhra Pradesh. Sivaprasad had earlier also dressed up as a woman, a cattle herder & a school boy among others #Delhi #BudgetSession pic.twitter.com/dpuektEGSD
— ANI (@ANI) March 28, 2018
# लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
Lok Sabha adjourned till 12 pm as uproar continues. #BudgetSession
— ANI (@ANI) March 28, 2018
# आंध्रप्रदेश विधानसभा में सीएम समेत विधायकों ने काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।
#AndhraPradesh Chief Minister Chandrababu Naidu with other MLAs attended state assembly session wearing black badges in protest against the Central government over #SpecialCategoryStatus for AP; decision to wear black badges was taken in an all-party meeting convened by the CM pic.twitter.com/q3ZiplzN3x
— ANI (@ANI) March 28, 2018
विरोध प्रदर्शन के लिए सीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने काले बैज लगाने को कहा था।
मंगलवार सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सभापति वैंकेया नायडू ने सेवानिवृत्त सदस्यों को बोलने की इजाजत दी थी। हालांकि, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) व अन्नाद्रमुक के सदस्य सभापति के आसन के पास पहुंच गए व प्रदर्शन करने लगे थे।
नायडू ने पहले सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी और सदन के नेताओं को अपने कक्ष में आने को कहा था।
इसके बाद नायडू ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में बुधवार तक सुधार नहीं होता है तो वह 'कार्रवाई' करने पर विचार करेंगे।