राज्यसभा से रिटायर हुए 40 सांसद, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

मंगलवार को सुबह टीडीपी सांसदों और एआईएडीएमके सांसदों के हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही ठप होने के बाद यह सिलसिला बुधवार को भी जारी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
राज्यसभा से रिटायर हुए 40 सांसद, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

एआईएडीएमके के सांसदों ने कावेरी नदी के मैनेजमेंट बोर्ड के लिए कानून बनाने की मांग पर विरोध प्रदर

Advertisment

मंगलवार को सुबह टीडीपी सांसदों और एआईएडीएमके सांसदों के हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही ठप होने के बाद यह सिलसिला बुधवार को भी जारी है।

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही एआईएडीएमके के सांसदों ने कावेरी नदी के मैनेजमेंट बोर्ड के लिए कानून बनाने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया है।

वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू प्रदेश के विधानसभा पहुंचे। आंध्रप्रदेश को स्पेशल कैटेगरी नहीं देने के विरोध में इस दौरान सीएम नायडू समेत कई विधायकों ने काले बैज लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

LIVE UPDATES:-

# एआईएडीएमके के सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा पूरे दिन के लिए स्थगित।

# नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने विदाई भाषण शुरू किया। कहा- संसद ही चला रही है देश।

# यह अच्छा होता अगर आप लोगों की आने वाले ट्रिपल तलाक जैसे ऐतिहासिक बिलों भागीदारी होती।

# पीएम ने कहा, पीएम ने कहा- वह सभी जो सदन से रिटायर हो रहे हैं आज अपना खुद मुकाम बना चुके हैं। आप सभी ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्णतः प्रयास किए हैं। मैं आपके सफल भविष्य की कामना करता हूं।

# पीएम ने कहा, सदन की सदस्यता के बाद ऐसा नहीं है कि यह दरवाजे आपके लिए बंद होते हैं। पीएमओ के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे।

# पीएम ने दिया सदस्यों की विदाई से पहले भाषण, कहा- तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण मामले में आपकी भागीदारी रह गई, इसका मलाल आपको जरूर होगा।

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में शुरू किया संबोधन।

# शिवसेना के संजय रावत ने कहा, अगर पीएम पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से मिल सकते हैं तो हम ममता बनर्जी से क्यों नहीं मिल सकते? वह भारतीय हैं और एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं। वह एनडीए की महत्वपूर्ण सदस्या भी थीं।

# डीटीपी सांसद एन शिवप्रसाद आज नारद मुनी की वेशभूषा में संसद पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बता दें कि शिवप्रसाद इससे पहले स्टूडेंट, चरवाहा जैसी कई वेशभूषा में सदन पहुंचे थे और आंध्रप्रदेश के लिए विशेष राज्य की मान्यता के लिए विरोध प्रदर्शन किया था। 

# लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

# आंध्रप्रदेश विधानसभा में सीएम समेत विधायकों  ने काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के लिए सीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने काले बैज लगाने को कहा था।

मंगलवार सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सभापति वैंकेया नायडू ने सेवानिवृत्त सदस्यों को बोलने की इजाजत दी थी। हालांकि, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) व अन्नाद्रमुक के सदस्य सभापति के आसन के पास पहुंच गए व प्रदर्शन करने लगे थे।

नायडू ने पहले सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी और सदन के नेताओं को अपने कक्ष में आने को कहा था।

इसके बाद नायडू ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में बुधवार तक सुधार नहीं होता है तो वह 'कार्रवाई' करने पर विचार करेंगे।

Lok Sabha parliament rajya-sabha budget Budget Session 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment