Live: पीएम मोदी ने शुरू की 'मन की बात', बोले- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पूरे देश की जनता से 'मन की बात' करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान लोगों से अलग-अलग मुद्दों पर बात करेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
Live: पीएम मोदी ने शुरू की 'मन की बात', बोले- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पूरे देश की जनता से 'मन की बात' करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान लोगों से अलग-अलग मुद्दों पर बात करेंगे।

इस कार्यक्रम में चर्चा करने के लिए पीएम मोदी ने जनता से विचार साझा करने को भी कहा था। मन की बात का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। बता दें कि यह 'मन की बात' का 35वां संस्करण है। इस प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा।

अनुमान है कि पीएम मोदी इस 'मन की बात' कार्यक्रम में हाल ही में हरियाणा के पंजकूला सीबीआई कोर्ट के गुरमीत राम रहीम पर आए फैसले और उसके बाद भड़की हिंसा की बात कर सकते हैं।

यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स

# हमारा देश विविधताओं का देश है, यहां पर धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी

# देश में संविधान सबसे ऊपर, हर किसी को कानून के आगे झुकना होगा

# पर्यूषण पर्व पर बोले, क्षमा वीरों का आभूषण है। 

# देश में हर तरफ गणेश उत्सव की धूम है। यह देश में एकता का प्रतीक है।

# देश के त्यौहार पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं, विदेशी मेहमानों को ये आकर्षित करते हैं।

# केरल में ओणम देश की सांस्कृतिक पहचान है।

# त्यौहार के समय में हिंसा होना देश के लिए चिंता की बात है।

# देश में ईको फ्रैंडली गणेश प्रतिमा बनाने के लिए पूरे देश में मीडिया ने अभियान चलाया।

# 2 लाख 40 हजार गांव पूरे देश में खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है। 

# गुजरात में बाढ़ के बाद फैली गंदगी से निपटने के लिए जमीयत उलेमा हिंद के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता की ओर अहम काम किया।

# देश में सभी स्वच्छता को बढ़ावा दें, इसे एक आंदोलन की तरह करें। सभी सरकारी-गैरसरकारी संगठन गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान चलाएं।

# वर्चुअल वर्ल्ड को धरातल पर लाने के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाई जाए, टॉप थ्री को चुना जाएगा और पुरुष्कृत किया जाएगा। 

# स्वच्छता के लिए कदम उठाए, श्रमदान करें, 2 अक्टूबर को स्वच्छता के बीच गांधी जयंती मनाएं।

# पूरे देश से मिले सुझावों पर पर धन्यवाद करता हूं।

# पूना से अपर्णा ने फोन पर की बात, मेरी सहेली ने 2 हजार की साड़ी खरीदी लेकिन ऑटो वाले से 5 रुपये पर बहस की, सब्जी वाले से मोल-तोल किया।

# छोटे दुकानदार से या मेहनत कश व्यक्ति से संबंध आता है उससे मोल तोल करने लग जाते हैं।

# मोल-तोल करने से गरीब और ईमानदार आदमी के मन को कचोटता है। 

# 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद्र का जन्मदिन है। इस दिन देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। देश के युवा घर से बाहर निकले और आउटडोर गेम्स खेलें।

# पहले बच्चे बाहर खेलते थे, अब घर में ऑनलाइन गेम पर क्रेज बढ़ा है। यह चिंता की बात है। 

#  खेल मंत्रालय की ओर से एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इसमें युवा अपने बायोडाटा डाल सकते हैं। अच्छे प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 

# नाविका सागर परिक्रमा के तहत हिमालय में पैदा हुई बच्चियां महीनों के बाद भारत लौटीं थी। ये एक मिशन पर हैं। इन पर पूरे देश को नाज है। नरेंद्र मोदी एप पर उनके अनुभवों का लिया जाएगा। 

# 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन और राष्ट्रीय शिक्षक दिवस है। सर्वपल्ली हमेशा एक शिक्षक की तरह ही रहे। 

# डॉ अनन्या, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के लिए काम करतीं हैं। 2014 में जनधन योजना लागू होने के बाद भारत आर्थिक रूप से ज्यादा स्वतंत्र हुआ है या नहीं। 

# जनधन योजना पूरे विश्व में अर्थशास्त्रियों के लिए चर्चा का विषय रहा है। 30 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है। 

# गरीब भाई देश की अर्थव्यवस्था की मूल धारा से जुड़ गया है, वह बैंक जाने लगा है। वह सम्मान का भाव महसूस करने लगा है। इस योजना के द्वारा 65 हजार करोड़ रुपये जमा कराया गया है। 

# प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। लोग अपने पैर पर खड़े हुए, साथ ही दूसरों को भी मौके देने में सक्षम हुए हैं।

और पढ़ें: लड़के ने लड़की पर किया तलवार से हमला, सरेआम काटा हाथ

वहीं पीएम मोदी बिहार में बाढ़ से आई त्रासदी और हुईं मौतों पर संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बारे में भी पीएम चर्चा कर सकते हैं।

रात करीब 8 बजे इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में दोबारा सुना जा सकता है।

और पढ़ें: चित्रकूट में पुलिस और डैकतों के बीच मुठभेड़, एक सब-इंस्पेक्टर की मौत

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi mann-ki-baat Prime Minister program
Advertisment
Advertisment
Advertisment