वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में मोदी सरकार का चौथा बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि कालेधन पर कार्रवाई सरकार की बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा भारत उभरती हुई इकॉनोमी है। बजट 2017-18 में मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ा दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, 'मनरेगा का बजट 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है।' वहीं किसानों के लिए वित्त मंत्री ने विशेष जोर दिया। आने वाले सालों में सरकार किसानों को 10 लाख रुपये तक का कर्ज देगी।
वित्त मंत्री ने बजट में गुजरात, झारखंड में एम्स खोले जाने का ऐलान किया है। बजट में कालाजार, चेचक, टीबी जैसी बिमारियों को खत्म करने के लिए समय तय किया गया है।
रेलवे के लिए भी वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की। कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेटली ने कहा कि अब आईआरसीटीसी से ई-टिकट लेने पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। वहीं मेट्रो के लिए नए अधिनियम बनाने का फैसला किया गया।
और पढ़ें: खेती-किसानी पर सौगातों की बरसात, मनरेगा को रिकॉर्ड 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन
इससे पहले कांग्रेस की मांग को खारिज करते हुए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि बजट पेश करना संवैधानिक जिम्मेदारी है। आज ही बजट पेश किया जाएगा। कांग्रेस ने बजट टालने की मांग की थी।
बजट की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
लाइव अपडेट्स:-
कर सुधार से लोगों को फायदा: पीएम मोदी
रेल बजट का आम बजट में शामिल करना बड़ा कदम: पीएम मोदी
बजट में हर तबके का ख्याल रखा गया: पीएम मोदी
रेलवे सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान: पीएम मोदी
कालेधन पर लगाम संभव: पीएम मोदी
आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आएगा: पीएम मोदी
महिलाओं, बच्चों का बजट में खास ख्याल रखा जाएगा: पीएम मोदी
बजट में रोजगार बढ़ाने पर जोर: पीएम मोदी
बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया: पीएम मोदी
वित्त मंत्री ने उत्तम बजट पेश किया: पीएम मोदी
बजट के बाद पीएम मोदी ने कहा, इससे अर्थतंत्र को मजबूती मिलेगी
राहुल ने कहा, पहली स्पीच में मोदी ने बुलेट ट्रेन का विजन दिया था, बुलेट ट्रेन नहीं आई, सेफ्टी रेकॉर्ड इस सरकार का सबसे खराब, उसपर कुछ नहीं
बजट में किसानों, युवाओं को कुछ नहीं मिला: राहुल गांधी
एक करोड़ रुपये से अधिक आय वालों को 15 प्रतिशत देना होगा सरचार्ज
15% surcharge on incomes above Rs 1 crore to continue: FM Jaitley
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
3 से 5 लाख तक की आमदनी वालों को अब देना होगा 5 प्रतिशत टैक्स, पहले था 10 प्रतिशत
बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव
मिडिल क्लास को टैक्स में बड़ी राहत
राजनीतिक दलों के लिए आरबीआई बॉन्ड जारी करेगी
2 हजार रुपये से अधिक चंदा लेने पर पार्टियों को हिसाब देना होगा
राजनीतिक चंदे पर बजट में बड़ा फैसला, नकद चंदा 2 हजार से ज्यादा नहीं
डिजिटल कैश में करना होगा लेनदेन
3 लाख से अधिक का कैश लेनदेन नहीं
छोटी कंपनियों के लिए टैक्स सीमा 3 साल से घटाकर 2 साल किया गया
छोटी कंपनियों को जेटली ने दी बड़ी राहत, 50 करोड़ टर्नओवर पर 5 प्रतिशत टैक्स कम
बजट में जेटली का ऐलान, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
चेक बाउंस होने पर कड़ा कानून बनेगा
कालेधन को भी बदलना पड़ा अपना रंग
कर प्रणाली को मजबूत बनाएंगे
बहुत ज्यादा लोग कर चोरी करते हैं
हमारा समाज टैक्स से बचता है
बहुत ज्यादा लोग कर चोरी करते हैं
50 लाख से ज्यादा वाले 1.7 लाख लोग
24 लाख लोग 10 लाख से अधिक आय बताते हैं
भारत का सकल घरेलू उत्पाद बेहद कम
रक्षा बजट 2 लाख 74 हजार करोड़ रुपये, पिछले बजट में 2 लाख 49 हजार करोड़ का था प्रावधान
भगोड़ों की संपत्ति पर होगा जोड़
भगोड़ों के लिए नया कानून बनेगा
डाकघरों से मिलेगा पासपोर्ट
डिजीटल कैश से आम आदमी को फायदा
सरकार ने भीम एप की शुरुआत की
बैंकिंग पद्धति को मुख्यधारा में लाया गया
दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर जोर
सरकारी कंपनियों के लिए लिस्टिंग की सीमा
विदेशी निवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति उदार होगी
इंफ्रास्टक्चर बढ़ाने के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये, पिछले बजट में था 2 लाख 21 हजार रुपये का प्रावधान
वित्त मंत्री @arunjaitley ने #Budget2017 के दस मुख्य विषयों को प्रस्तुत किया https://t.co/0MnpJcnyhY pic.twitter.com/i9bzwdvuXe
— पीआईबी हिंदी (@pibhindi) February 1, 2017
इंफ्रास्टक्चर बढ़ाने पर जोर
हाईवे के लिए 64 हजार 900 करोड़ रुपये
PPP मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
ट्रेनों में बायो टॉइलट लगाए जाएंगे, 2019 तक इस काम को समाप्त कर लिया जाएगा: जेटली
By 2019 all coaches of Indian Railways will be fitted with Bio-Toilets: FM @arunjaitley #Budget2017
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) February 1, 2017
टूरिजम और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी: जेटली
मेट्रो में युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेगा
मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा, मेट्रो अधिनियम बनाए जाएंगे
ई-टिकट पर सर्विस टैक्स खत्म
आईआरसीटीसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होगा
500 स्टेशन दिव्यांगों के अनुकूल बनाए जाएंगे
सभी कोचों में कोच मित्र होगा
3500 किलोमीटर नई लाइनें बनाई जाएगी
2020 तक मानव रहित क्रॉसिंग खत्म करेंगे
रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये
आधार आधारित स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, जिसमें सारा ब्योरा होगा
2025 तक टीबी बिमारी को खत्म करेंगे
2019 तक कालाजार खत्म होगा
झारखंड, गुजरात में एम्स खुलेंगे: जेटली
2022 तक 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा
UGC में सुधार किया जाएगा
IIT में प्रवेश के लिए नई बॉडी बनेगी
सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य
ग्रामीण इलाकों में हर रोज 133 किलोमीटर सड़क बनाए जा रहे हैं
2019 तक एक करोड़ लोगों को घर
मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 55 फीसदी हुई: वित्त मंत्री
डेयरी विकास के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है: वित्त मंत्री जेटली
48 हजार करोड़ रुपये किया गया मनरेगा का बजट
ग्राम पंचायतों में जल की कमी नहीं होगी
नाबार्ड के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज देंगे
फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज देंगे
किसानों को 10 लाख करोड़ तक का कर्ज देंगे
5 साल में किसानों की आय दोगुनी होगी
किसानों को फायदा पहुंचाने पर जोर: जेटली
चालू घाटा घटकर GDP का 0.3 प्रतिशत रह गया है
देश में FDI का फ्लो बढ़ा: अरुण जेटली
भारत निर्माण उद्योग के मामले में दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गया है, पहले हम 9वें स्थान पर थे
1924 से चली आ रही व्यवस्था खत्म की: जेटली
रेल बजट को आम बजट में मिलाना ऐतिहासिक
2017 में आर्थिक विकास दर में तेजी की उम्मीद
जीएसटी से विकास दर में आएगी तेजी: जेटली
जेटली ने शायराना अंदाज में कहा,...हम आगे-आगे चलते हैं आइए आप
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा: जेटली
कच्चे तेल की कीमतों में कमी संभव: जेटली
कालेधन पर कार्यवाई सरकार की बड़ी कामयाबी: जेटली
The Govt is now seen as a trusted custodian of public money,I express gratitude to people for their strong support: FM Jaitley
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
विकास को गरीबों तक पहुंचाने की कोशिश की गई: जेटली
नोटबंदी साहसिक फैसला था: जेटली
सरकार ने महंगाई पर काबू पाया है: जेटली
नये साल में विकास में तेजी आएगी: जेटली
कच्चे तेल की कीमतों में कमी संभव: जेटली
कालेधन पर कार्रवाई सरकार की बड़ी कामयाबी: जेटली
सरकान ने महंगाई काबू में किया: जेटली
बजट भाषण में बोले अरुण जेटली, ढाई साल में बेहतर काम किया
उभरती हुई अर्थव्यवस्था बना भारत
वित्त मंत्री अरुण जेटली का बजट भाषण शुरू
बजट पेश करने के लिए खड़े हुए जेटली, विपक्षी दलों का हंगामा
स्पीकर ने कहा बजट पेश करना संवैधानिक बाध्यता
बजट कल भी पेश हो सकता है: कांग्रेस
कांग्रेस ने लोकसभा में बजट टालने की मांग की
लोकसभा सांसदों ने ई अहमद को श्रद्धांजलि दी
लोकसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में बजट पेश करेंगे जेटली
बजट पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। यह एक संवैधानिक दायित्व है: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
केंद्रीय कैबिनेट ने बजट 2017-18 को मंजूरी दी
बजट एक संवैधानिक जिम्मेदारी: सुमित्रा महाजन
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, आज ही पेश होगा बजट
Saddened by #EAhamed ji's demise but #budget will be presented: Sumitra Mahajan pic.twitter.com/12KPddzza3
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
आरजेडी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने कहा, आज नहीं पेश होना चाहिए बजट
बजट स्थगित करना कोई बड़ी बात नहीं है: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा
Postponement of budget will be no big deal, its not as if secrecy will break-HD Deve Gowda,former PM #EAhamed pic.twitter.com/vr0uLKi0nm
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
निधन के बाद सदन स्थगित करने की परंपरा रही है, लेकिन ये सरकार परंपरा का निर्वाहन नहीं करती: समाजवादी पार्टी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बजट पेश करने की मंजूरी दी
FM Arun Jaitley & his team called on #PresidentMukherjee this morning for the customary briefing on the Budget before presentation pic.twitter.com/ihi5VtKphI
— President of India (@RashtrapatiBhvn) February 1, 2017
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा, 11 बजे पेश करेंगे आम बजट
Watch me live presenting the Union Budget 2017 at 11 am, February 1, 2017 https://t.co/BtQAlBf8Zz
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 1, 2017
दिल्ली में ई अहमद के आवास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Delhi: PM Narendra Modi arrives at #EAhamed 's residence
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
कांग्रेस ने बजट एक दिन टालने की मांग की
एक दिन टालने से कोई नुकसान नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे
सांसद के निधन पर सदन स्थगित होता है: मल्लिकार्जुन खड़गे
In our opinion,including JDU leaders and former PM Deve Gowda, the budget should be postponed: Mallikarjun Khadge,Congress #EAhamed pic.twitter.com/9KFi4PMDID
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
ई अहमद के निधन की घोषणा देर से किये जाने की खबर को कांग्रेस ने बताया 'अमानवीय'
10 बजे ई अहमद के परिवार वालों से मिलेंगी स्पीकर सुमित्रा महाजन
Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan to visit #EAhamed 's residence at 10 am
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
संसद पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
#Budget2017: FM Arun Jaitley reaches the Parliament pic.twitter.com/lAisBwkmkp
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
सरकारी सूत्रों ने कहा, पहले भी सांसद/राज्य मंत्री के निधन के बाद बजट किया गया पेश
There is a precedent, in the past also a sitting MP/MoS passed away and budget was presented:Govt Sources
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
संसद पहुंचा बजट कॉपी
#Budget2017 copies reach Parliament pic.twitter.com/K88Pw2WDDR
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
बजट पर अंतिम फैसला 10 बजे लेंगी स्पीकर
Final decision on budget to be taken by speaker, decision expected by 10 am: Sources #EAhamed
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली
FM Arun Jaitley and ministry officials with #Budget2017 , FM leaves for Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/ygMebJT3Xv
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
FM Arun Jaitley arrives at Finance Ministry #Budget2017 pic.twitter.com/fobFkYhg3H
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
वित्त मंत्रालय पहुंचे अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भी हैं मौजूद
FM Arun Jaitley arrives at Finance Ministry #Budget2017 pic.twitter.com/fobFkYhg3H
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
और पढ़ें: मध्य वर्ग को इनकम टैक्स, सस्ते होम लोन का फायदा तो किसानों के साथ कॉरपोरेट को मिलेगी टैक्स राहत!
खबर थी की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ई अहमद के निधन के बाद बजट टाला जा सकता है। कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी, जेडीयू, जेडीएस और आरजेडी ने ई अहमद के निधन पर शोक जताते हुए बजट टालने की मांग की थी। ई अहमद की मौत की घोषणा देर से किये जाने की खबर पर लोकसभा में नेता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह अमानवीय है।
पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री का मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
HIGHLIGHTS
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश किया बजट
- बजट में मनरेगा के लिए 48 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान
- गुजरात, झारखंड में खोले जाएंगे एम्स
- रेलवे सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
Source : News Nation Bureau