रेणुका चौधरी पर पीएम के कटाक्ष पर कांग्रेस का राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्रवाई स्थगित

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। अपने जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
रेणुका चौधरी पर पीएम के कटाक्ष पर कांग्रेस का राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्रवाई स्थगित
Advertisment

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तमाम समस्याओं के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आधार, कश्मीर समस्या और रोजगार के सृजन, डोकलाम और विकास से लेकर तमाम मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया।

मंगलवार को राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी सहायक बैंकों के विलय से संबंधित एक बिल पेश करेंगे।

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी मोटर व्हीकल ऐक्ट में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव राज्यसभा के सदन में रखेंगे।

Live Updates:

# एक सवाल के जवाब में पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राजस्तान के 8,117 ग्राम पंचायतों को इंटनेट से जोड़ा गया है

 

# लोकसभा में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद लगा रहे नारे

# वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों का ससंद परिसर में प्रदर्शन कर रहे आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज देने की मांग 

# राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

# प्रधानमंत्री मोदी के बयान के विरोध में कांग्रेस का राज्यसभा में हंगामा

# टीडीपी सासंदों ने संसद परिसर में आंध्र प्रदेश के लिये विशेष पैकेज दिये जाने की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन

आक्रामक मुद्रा में आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'देश का विभाजन कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण हुआ और एक दिन भी ऐसा नहीं जा रहा है जब देश आपके उस जहर के कारण परेशानी न झेल रहा हो।'

congress rahul gandhi loksabha rajyasabha modi govt sbi Budget Session 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment