डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने बलात्कार मामले में दोषी करार दिया है। दोषी करार दिए जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में डेरा समर्थकों ने भारी हिंसा और आगजनी की है।
समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से शांति की अपील की है।
डेरा समर्थकों ने व्यापक तोड़फोड़ की और कई वाहनों व भवनों में आग लगा दी। सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा के पंचकूला में हुआ है।
डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा को देखते हुए दिल्ली के सभी जिलों में जबकि यूपी के मुज़फ्फरनगर, बाग़पत, नोएडा और शामली में एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया गया है।
वहीं पंजाब के पांच जिलों बठिंडा, मानसा, फिरोजपुर, पटियाला और संगरुर में कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में अर्धसैनिक बलों की 200 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने आपातकाल की स्थिति में 50 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैयार रखा है। सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।
Live Updates:-
सरकार पर इंतजाम में कोताही बरतने के आरोप पर सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- 'हरियाणा सरकार ने पूरे इंतजाम किए थे। भीड़ बहुत ज्यादा थी।'
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर हिंसा की घटना की निंदा की। पीएम ने कहा- आज की हिंसा की घटना बहुत दुखद है। ऐसी घटना की निंदा करता हूं। सभी शांति बनाए रखे।
Instances of violence today are deeply distressing.Strongly condemn violence&urge everyone to maintain peace,tweets PM Modi #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में सिविल अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मिले।
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar visits Civil Hospital in Panchkula to meet those injured in violent protests #RamRahimVerdict pic.twitter.com/acufgGpewM
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। करीब 200 लोग घायल हैं। डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
29 people have lost their lives, and 200 are injured. Directed doctors for best possible treatment: Haryana CM ML Khattar #RamRahimVerdict pic.twitter.com/s0Ck6L3GSJ
— ANI (@ANI) August 25, 2017
पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू।
पंचकूला में डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जबकि कुल 250 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
शनिवार को रोहतक जाने वाली लगभग 250 ट्रेन कैंसिल।
Almost 250 trains cancelled. All trains going towards Rohtak cancelled for tomorrow: Neeraj Sharma, CPRO, Northern Railway #RamRahimVerdict pic.twitter.com/KDaPCLaE5q
— ANI (@ANI) August 25, 2017
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर भी एहतियातन अलर्ट जारी किया गया।
डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा को देखते हुए यूपी के मुज़फ्फरनगर, बाग़पत, नोएडा और शामली में एहतियातन धारा 144 लागू किया गया।
पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा के 1000 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह को हेलीकॉप्टर से सुनरिया के रोहतक पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज लाया गया।
पंचकूला में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 17 वहीं घायलों की संख्या 200 तक पहुंच गई है।
#FLASH: Death toll in violent protests in Panchkula climbs to 17 and 200 injured #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
राम रहीम की संपत्ति जब्त कर हिंसा से हुई क्षति की भरपाई की जाए- पंजाब और हरियाणा HC
पंचकूला में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को मिले अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा- पंजाब और हरियाणा HC
भड़की हिंसा को देखते हुए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई।
पंचकूला हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12, सीएमओ (चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर) ने दी जानकारी
Death toll in Panchkula violence rises to 12, says CMO civil hospital. #DeraSachaSauda #GurmeetRamRahim
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2017
छह नकाबपोश शरारती तत्वों ने मंसा ने आयकर विभाग के वाहन को नुकसान पहुंचाया और उसमें आग लगा दी।
हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इसकी अपील करेंगेः डेरा सच्चा सौदा प्रवक्ता।
पंचकुला शहर में धर्मगुरु के भड़के अनुयायियों ने अदालत के फैसले के बाद 100 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी।
डेरा समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो बोगियों मे लगाई आग।
#WATCH: Two empty rakes of Rewa Express at Anand Vihar Terminal railway station set on fire in Delhi #RamRahimVerdict pic.twitter.com/bd5KzfSdYX
— ANI (@ANI) August 25, 2017
ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाक़े में दो लोगों ने बस में लगाई आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर।
Ghaziabad (UP): A bus set on fire by 2 persons in Loni, fire brigade & police on the spot #RamRahimVerdict pic.twitter.com/XmaTtPKXsv
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2017
दिल्ली में सात डीटीसी बसों को किया आग के हवाले, सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांत रहने की अपील की।
डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने पंचकूला के स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने मीडिया वैन को पलट दिया।
#WATCH: #DeraSachaSauda followers turn violent, topple media van near Panchkula's Spl CBI Court after conviction of #RamRahimSingh pic.twitter.com/53KCHXoVdz
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हरियाणा के सीएम ने कहा, हमने राज्य में फैली हिंसा को लेकर गृहमंत्री से बात-चीत की। हमने उनसे कहा है कि शांति भंग करने वाले किसी शख़्स को बख़्शा नहीं जाएगा।
Briefed Rajnath ji. Situation being monitoring extensively, strict action will be taken against those who try to disrupt peace: Haryana CM
— ANI (@ANI) August 25, 2017
डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा की जा रही गुंडई और भीषण आगजनी में पंचकूला में 5 लोगों की मौत, जबकि 70 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
Five people dead in Panchkula violence, says duty doctor at civil hospital. #RamRahimSinghverdict
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2017
पंचकूला में सैनिकों की 6 टुकड़ियां तैनात की गई।
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हालात की दी जानकारी, कहा शरारती तत्व को मनमानी करने नहीं देंगे।
पीएमओ ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट, पंजाब और हरियाणा सीएम से की बात।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंत्रालय में अधिकारियों से ले रहे हैं सुरक्षा हालात का जायज़ा।
हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बुलाई बैठक, सुरक्षा हालात को लेकर होगी बात।
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने का दिया निर्देश: आनंद कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर।
#RamRahimVerdict: Administrative machinery geared up in Western Uttar Pradesh- Anand Kumar, ADG Law and Order
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2017
गुरमीत राम रहीम के दोषी करार दिए जाने के बाद दिल्ली के सीमाई इलाक़े में भी सिक्योरिटी अलर्ट ।
#FLASH Security alert on Delhi borders after #RamRahim is found guilty of rape. pic.twitter.com/7LhO9ZDE2m
— ANI (@ANI) August 25, 2017
सिरसा में डेरा सच्चा समर्थकों के हंगामे के दौरान एक कैमरा मैन घायल।
#RamRahimVerdict: A camera person injured during violent protests in Sirsa, Haryana. pic.twitter.com/9qQjKnHBt9
— ANI (@ANI) August 25, 2017
संगरूर के पावरहाउस में आगजनी की ख़बर, मीडिया पर भी किया हमला।
पंजाब के पांच ज़िलों में लगाया गया कर्फ्यू।
पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने तीन ओबी वैन (मीडिया की गाड़ी) में लगाई आग।
#RamRahimVerdict Three OB Vans set alight by protesters in Panchkula #Haryana
— ANI (@ANI) August 25, 2017
पंजाब के मलौट रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंप में समर्थकों ने लगाई आग, भटिंडा से भी आ रही है आगजनी की ख़बरें।
Malout Railway Station & petrol pump set on fire by protesters in Punjab post #RamRahimVerdict, similar incidents also reported in Bathinda
— ANI (@ANI) August 25, 2017
पंचकूला के सेक्टर 5 में समर्थक हुए हिंसक, पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए की हवाई फायरिंग।
ANI reporters witness: Tear Gas & lathicharge in Sector 5 Panchkula as crowds turn violent, Live bullets fired in the air to disperse crowds
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी डेरा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Appeal people, especially Dera followers to remain calm: Haryana CM ML Khattar #RamRahimVerdict pic.twitter.com/TtRbuntHuQ
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हरियाणा के कई शहरों में बिजली काटी गई।
पश्चिमी कमान की निगरानी में रहेंगे डेरा चीफ़।
पंचकूला में सेना का फ़्लैग मार्च, अंबाला सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई।
राम रहीम को अंबाला जेल ले जा रही है पुलिस।
7 साल से लेकर उम्र क़ैद तक की हो सकती है सज़ा।
साध्वी के यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए।
हिरासत में लिए गए राम रहीम।
गुरमीत राम रहीम कोर्ट से सीधे जेल जाएंगे जेल।
गुरमीत राम रहीम दोषी करार, 28 अगस्त को सजा का ऐलान।
पंचकूला की CBI कोर्ट ने यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी ठहराया।
राम रहीम मामले में सीबीआई कोर्ट थोड़ी देर में सुनाएगा फैसला।
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर की अपील, डेरा समर्थक शांति बनाए रखें
पंचकूला सीबीआई कोर्ट पहुंचे गुरमीत राम रहीम, काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल।
#WATCH Ram Rahim Singh's convoy passes through Haryana's Kurukshetra, on way to Panchkula #RamRahimVerdict (Earlier visuals) pic.twitter.com/8azPj8ozZw
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हाईकोर्ट ने कहा, जरुरत पड़ने पर बल प्रयोग करें, दखल देने वाले नेताओं के खिलाफ हो FIR।
Punjab & Haryana HC to Haryana govt - Use force if needed, file FIR against leaders if they make provocative statements #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट कानून- व्यवस्था को लेकर सख्त।
पंचकूला में सेना ने हेलिकॉप्टर से लिया स्थिति का जायजा।
#Haryana Army helicopter conducts security surveillance over Panchkula ahead of #RamRahimVerdict pic.twitter.com/0PlcIJQVld
— ANI (@ANI) August 25, 2017
पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि हरियाणा में शांति बनाएं रखें।
Appeal people, especially Dera followers to remain calm: Haryana CM ML Khattar #RamRahimVerdict pic.twitter.com/TtRbuntHuQ
— ANI (@ANI) August 25, 2017
शांति व्यवस्था कायम है, हम पर भरोसा रखिए, सब शांतिपूर्ण तरीके से होगा: हरियाणा के डीजीपी।
सिरसा में गुरमीत राम रहीम के समर्थक भावुक होकर रोते दिखे।
Many Dera followers fainted as Gurmeet Ram Rahim Singh's convoy passed in Sirsa #RamRahimVerdict pic.twitter.com/sZPspHiEmk
— ANI (@ANI) August 25, 2017
सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना हुए गुरमीत राम रहीम।
पंचकुला कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त।
पंचकुला में भारी संख्या में जुटे गुरमीत राम रहीम के समर्थक।
#Haryana Supporters of Gurmeet Ram Rahim Singh in #Panchkula ahead of verdict in rape case against him today #RamRahimVerdict pic.twitter.com/zSjrgzk2Kf
— ANI (@ANI) August 25, 2017
क्या है मामला?
गुरमीत राम रहीम के पंजाब व हरियाणा व दूसरे राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। गुरमीत राम रहीम पर उनकी पूर्व महिला अनुयायी ने डेरा शिविर में उससे कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। यह डेरा शिविर हरियाणा के सिरसा के बाहरी इलाके में है। यह चंडीगढ़ से 260 किमी दूर है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में करीब 15,000 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकुला तक और लोगों को पहुंचने से रोकने के लिए दो दिन के लिए अपनी बसों की सेवा रोक दी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला शहर में किसी भी सरकारी, निजी और अन्य वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। हरियाणा के मुंख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी मंत्रियों और विधायकों से फैसले के दिन यानी 25 अगस्त तक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने को कहा है।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने संवाददाताओं को दिए बयान में कहा कि अदालत के फैसले से संबंधित किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए अगले तीन दिनों तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गुरुवार को अधिकारियों द्वारा की गई बैठक में इसका फैसला किया गया। इसके अलावा, चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक बंदूकें लेकर यात्रा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही लाइसेंसधारकों को भी बंदूकें एवं गोला-बारूद बेचने वाली निजी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
दस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है और दो अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट विभिन्न स्थानों पर होंगे।
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार तक पंचकुला जिले में सभी कॉलेजों और पुस्तकालयों को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया है। चंडीगढ़ में शनिवार तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही चंडीगढ़ में शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीवीआईपी सुरक्षा में लगे 1,000 सुरक्षाकर्मियों को घटाने और उन्हें राज्य की सुरक्षा में लागने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने बुधवार को सुरक्षा बैठक की समीक्षा की थी।
वहीं, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर सेना भी बुला सकती है और कर्फ्यू भी लगा सकती है।
पंचकुला में दंगा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। पंचकुला में चौधरी ताऊ देवी लाल स्टेडियम और सिरसा में दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम को विशेष जेल घोषित किया गया है।
और पढ़ें: लद्दाख में सड़क बनाना भारत के लिए खुद को तमाचा मारने जैसा-चीन
HIGHLIGHTS
- गुरमीत राम रहीम मामले में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
- डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा और पंचकुला में सेना बुलाई गई
- इंटरनेट, स्कूल कॉलेज, रोडवेज की बसें बंद, 200 ट्रेनें रद्द
Source : News Nation Bureau