Advertisment

कर्नाटक चुनाव: राहुल का पीएम मोदी पर तंज, कहा-बेटी बचाओ लेकिन बीजेपी के एमएलए से

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में आठवें चरण के चुनाव प्रचार को पूरा करेंगे। राहुल गांधी कलबुर्गी, गदग, हावेरी जिले में लोगों को संबोधित करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: राहुल का पीएम मोदी पर तंज, कहा-बेटी बचाओ लेकिन बीजेपी के एमएलए से
Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में आठवें चरण के चुनाव प्रचार को पूरा करेंगे। राहुल गांधी कलबुर्गी, गदग, हावेरी जिले में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी नुक्कड बैठकें भी करेंगे। 

दूसरी तरफ बीजेपी ने कर्नाटक के लिये चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। हालांकि कांग्रेस ने एक हफ्ते पहले ही अपपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।

कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होनी है और 15 मई को चुनाव परिणाम आएंगे।

दोनों ही दल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं और चुनावी बयानबाजी तेज़ हो गई है। 

LIVE अपडेट्स: 

# आने वाले समय में हम पूरे कर्नाटक में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवायेंगे, ताकि कर्नाटक का किसान अपनी उपज सही दाम पर बेच सके: राहुल गांधी

# हमारी लड़ाई कर्नाटक की जनता का पैसा दिलवाने की लड़ाई है। बीजेपी के लोग आपका पैसा छीनते हैं नीरव मोदी, रेड्डी ब्रदर्स को देते हैं: राहुल गांधी

# मोदी जी का नारा बदल गया है - पहले था ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’; मगर अब नया नारा है ‘बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से’: राहुल गांधी

# जब हमारी सरकार ने कर्नाटक के किसान का 8000 करोड़ रुपया माफ किया, तब मोदी जी ने कर्नाटक के किसान की एक रुपये की मदद नहीं की: राहुल गांधी

# 2019 में जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी 10 दिन के अंदर हम हिंदुस्तान के किसान का कर्जा माफ करके दिखा देंगे: राहुल गांधी

# 4 साल में मोदी जी ने किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया, अब एक साल बचा है और वो एक रुपया माफ नहीं करेंगे: राहुल गांधी

# नरेन्द्र मोदी जी ढाई लाख करोड़ रुपये हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों का माफ कर सकते हैं, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं कर सकते: राहुल गांधी

# उनके मंत्री पीयूष गोयल देश को नहीं बताते कि उनकी कंपनी है, छुपाते हैं और फिर उसको बेच देते हैं; करोड़ों रुपया कमाते हैं लेकिन नरेन्द्र मोदी जी एक शब्द नहीं कहते: राहुल गांधी

पूरे देश के बिजनेस बंद हो गये लेकिन अमित शाह का पुत्र 50 हजार को तीन महीने में 80 करोड़ रुपये में बदल देता है, नाक के सामने चोरी हो रही है लेकिन मोदी जी एक शब्द नहीं कहते: राहुल गांधी

# हिन्दुस्तान की सरकार पूरे देश में जितना पैसा दलितों और आदिवासियों को देती है उसका आधा पैसा कर्नाटक की सरकार अकेले दलितों और आदिवासियों को देती है: राहुल गांधी

# भाजपा के लोग चाहते हैं कि कर्नाटक को आरएसएस चलाये। आपकी जो भाषा, इतिहास, संस्कृति, खाना है, उसे बीजेपी/आरएसएस के लोग कुचलना चाहते हैं: राहुल गांधी 

# पूरे देश में भाजपा/आरएसएस के लोग दलितों को कुचल रहे हैं और मार रहे हैं, और जो व्यक्ति अंबेडकर जी की बात करते हैं उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता: राहुल गांधी

राहुल गांधी की रैली

# राज्य के लोगों को खाद्य सुरक्षा देने के लिये अन्नदोष स्कीम लागू किया जाएगा। इसके साथ ही एसटी श्रेणी के छात्रों की स्कॉलरशिप के लिये 'महर्षि वाल्मीकि स्कॉलरशिप योजना'  की जाएगी शुरू: बीजेपी

# हैदराबाद कर्नाटक इंडस्ट्रियल मेगा कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा

# कर्नाटक राज्य जानकारी और योजना आयोग की जगह कीर्ती (कर्नाटक इंस्टीट्यूट फॉर रिफॉर्मेटिव एंड ट्रांसफॉर्मेटिव इनिशिएटिव्स) आयोग की स्थापना

# राज्य में निवेश बढ़ाने के लिये हर दो साल पर समिट का आयोजन किया जाएगा

# गरीब परिवारों के लिये आयुष्मान कर्नाटक स्कीम लाग किया जाएगा ताकि उन्हें 5 लाख रुपये की बीमा मिल सके: बीजेपी 

# डेयरी उद्योग से जुड़ी महिलाओं के लिये 100 करोड़ की सहायता योजना तैयार की जाएगी: बीजेपी 

# बीपीएल महिलाओं और लड़कियों को फ्री सैनिटरी नैपकिन 1 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही बीपीएल महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराया जाएगा: बीजेपी 

# महिलाओं के स्वावलंबन के लिये स्त्री उन्नति फंड बनाया जाएगा और प्रोडक्ट को बाजार उपलब्ध कराने के लिये स्त्री उन्नति स्टोर बनाया जाएगा: बीजेपी 

# महिलाओं से जुड़े मामलों की जांच और जल्द निपटारे के लिये अलग से दल गठित किया जाएगा, जो महिला पुलिस अधिकारी के तहत होगा: बीजेपी

# किसानों को सही दाम मिले इसके लिये रैठा बंधु मार्केट इंटरवेंशन फंड गठित किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री कार्यालट के तहत होगा: बीजेपी

# किसानों का कल्याण हमारी प्राथमिकता रही है। सिंचाई के लिये 1,50,000 करोड़ की प्रावधान किया जाएगा ताकि राज्य के हर हिस्से में पानी पहुंचाया जा सके: बीजेपी

# बीजेपी ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र। जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और दूसरे वरिष्ठ नेता थे मंच पर मौजूद 

गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वो निजी हमले नहीं कर सकते क्योंकि वो देश के प्रधानमंत्री हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि पीएम को इस तरह की भाषा के प्रयोग शोभा नहीं देता है।

कर्नाटक के बीदर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपरोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसे करते नहीं हैं।

हाल ही में प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के 15 मिनट दिये जाने के बयान पर कहा था कि वो बिना देखे 15 मिनट तक किसी भी भाषा में बोले और 5 बार विश्वेश्वरैया बोलकर दिखाएं।

पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक की सिद्धरमैया की सरकार ने किसानों के लिये कुछ नहीं किया। 

BJP congress rahul gandhi Karnataka Elections 2018
Advertisment
Advertisment