यूपी के लखनऊ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ बीती रात खत्म हो गई। ठाकुरगंज इलाके में हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया है।
पुलिस के मुताबिक, विभिन्न कंपनियों की छह बंदूकें, दो वायरलेस सेट, अलार्म क्लार्क, स्टील पाइप, आईएस का एक झंडा, दो लैपटॉप, बम बनाने के वीडियो, चार चाकू, दो पासपोर्ट और 600 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (स्पेशल टास्क फोर्स) असीम अरुण ने इस घटना के बारे में मीडिया को बताया, 'हमने उसे जिदा पकड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन अंत में हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा।'
लाइव अपडेट्स:-
# सैफुल्ला एंड टीम को कहीं बाहर से आर्थिक मदद नहीं मिलती थी, वो स्वयं से अपना खर्चा चलाते थे
# सैफुल्ला और उसके साथी ISIS के संपर्क में नहीं थे, ISIS से प्रभावित थे और अपनी पहचान बनाना चाहते थे
We have no such evidence yet of any #ISIS link: Daljit Chaudhary,ADG on #LucknowTerrorOp pic.twitter.com/kMHQuifJIr
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
# अतीक मुजफ्फर टीम का लीडर था जो मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हो चुका है
# 8 पिस्टल 32 बोर के , 600 से ज्यादा कारतूस, 4 चाकू, मोटर साइकिल, 4 मोबाइल, आधार कार्ड, इंडियन मैप आदि सामान बरामद हुए हैं
# इटावा और कानपूर से लैपटॉप बरामद हुआ है
# कानपुर, उन्नाव और इटावा में की गई ती छापेमारी
# उत्तर प्रदेश के एडीजी ने कहा- सैफुल्ला ने सरेंडर नहीं किया इसलिए चलानी पड़ी गोली
# सैफुल्ला के भाई ने कहा- उसे सरेंडर के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना
# सैफुल्ला के पिता ने कहा, ऐसे देशद्रोही की लाश नहीं लेंगे
# सैफुल्लाह के भाई ने कहा, सभी हैरान हैं। वह अच्छे व्यवहार वाला इंसान था और पांच बार नमाज पढ़ता था। हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। दूसरी ओर सैफुल्लाह के पिता ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया है।
#WATCH: Sartaj, father of Saifulla says,"Ye desh-hitt mein nahi tha hum usse naraz hain,aise deshdrohi ki laash nahi lenge" #LucknowTerrorOp pic.twitter.com/bGMxHlokJM
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
Everyone is shocked.He was well behaved;performed Namaz 5 times. We did not expect this: Relative of Saifulla killed in #LucknowTerrorOp pic.twitter.com/uVXeZu8q7j
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
# दलजीत चौधरी (एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा, हमने जिन संदिग्धों को पकड़ा है, उनके बारे में जांच जारी है। सभी एजेंसियां मिल कर काम कर रही हैं।
# हरिद्वार में रची जा रही थी हमले की साजिश, पिछले साल लखनऊ में आईएसआईएस के आतंकियों ने की थी बैठक। पिछले साल गिरफ्तार हुए अलीम ने किया खुलासा
# यूपी के डीजीपी जावेद अहमद यूपी सीएम अखिलेश यादव से मिलने पांच कालिदास मार्ग पहुंचे
#LucknowTerrorOp DGP UP Javeed Ahmed reaches 5 Kalidas Marg to meet Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav. pic.twitter.com/WFYmCiIW3u
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
# एनआईए की एक टीम भोपाल पहुंची गई है। भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट के आईएसआईएस कनेक्शन की जांच यह टीम करेगी। साथ ही पिपरिया से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ भी की जाएगी। एनआईए की टीम लखनऊ में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के एमपी कनेक्शन पर एमपी पुलिस के इनपुट पर जांच करेगी।
# एनआईए की एक टीम सैफुल्लाह के आईसआईएस कनेक्शन की जांच के लिए लखनऊ भी पहुंच चुकी है।
# कानपुर से तीन अन्य संदिग्ध गिरफ्तारः यूपी डीजीपी
Three persons have been apprehended from Kanpur and nearby area: DGP UP Javeed Ahmad #LucknowTerrorOp pic.twitter.com/qWx10ZJSbc
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
# ISIS के इस मॉड्यूल में 13 आतंकी, जिनमें से 6 अब भी फरार
# घटना स्थल से कई पिस्टल और आईएसआईएस के झंडे बरामद
# सैफुल्लाह के कमरे से कई मोबाइल और चार्जर बरामद
# सैफुल्लाह यहीं से भारतीय युवाओं को आईएस में करता था भर्ती
# कानपुर का रहने वाला था आईएस का संदिग्ध सैफुल्लाह
# सैफुल्लाह के कमरे से 650 राउंड जिंदा कारतूस, 5 तोला सोना मिला है
# एटीएस ने घर के अंदर से तस्वीरें जारी की है, सैफुल्लाह के कमरे से मिला इंडियन रेलवे का मैप
Successful end to a major anti terror op in Lko. Imp arrests in Knr. Great work by UP ATS. Good example of intr agency cooperation.
— Javeed (@javeeddgpup) March 8, 2017
एटीएस ने कहा, रेलवे का मैप मिला, इससे पता चलता है कि रेलवे आईएस के निशाने पर था
बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध आईएसआईएस से जुड़ा हुआ था और भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके से इसके तार जुड़े हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः एमपी के आईजी का दावा, आतंकी हमला था उज्जैन ट्रेन धमाका, शिवराज ने दिए जांच के निर्देश
एनकाउंटर के दौरान एटीएस की टीम ने आतंकी से सरेंडर करने को कहा तो उसने मना कर दिया। एटीएस आतंकी को बाहर निकालने के लिए मिर्ची बम का भी इस्तेमाल किया।
मारे गए आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। देर रात कमांडों ने गैसकटर से छत में छेद कर घर में प्रवेश किया और दोनों आतंकियों को मारा गिराया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर: ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह से बरामद हुआ असलहा और हथियार का जखीरा
Source : News Nation Bureau