दिल्ली के रामजस कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक परवान चढ़ चुका है। वामदलों से जुड़े छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस से जुड़ी छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक दिन के भूख हड़ताल पर है।
प्रदर्शन के मद्देनजर विश्विद्यालय कैंपस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के बयानों का विरोध कर कर रही है वहीं कांग्रेस, वामदल, जेडीयू, एनसीपी समेत कई दलों ने कौर का समर्थन किया है। इस बीच गुरमेहर कौर ने कहा है कि वह मंगलवार को वामपंथी छात्र संगठनों के मार्च में शामिल नहीं होंगी।
लाइव अपडेट्स:-
एबीवीपी के खिलाफ मार्च में शामिल हुए सीताराम येचुरी और डी राजा
Delhi: D Raja and Sitaram Yechury join JNU & DU students' protest march against ABVP in North Campus area pic.twitter.com/nxnZWnvr8Y
— ANI (@ANI_news) February 28, 2017
वामदलों के मार्च में शामिल हुए कन्हैया कुमार और शेहला रशिद
मीरांडा हाउस के छात्र खालसा कॉलेज के बाहर एबीवीपी के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
Students of Miranda House protest against ABVP outside Khalsa College, say, "this fight is for our University space." #RamjasRow pic.twitter.com/yWMqXLsXlZ
— ANI (@ANI_news) February 28, 2017
गुरमेहर कौर मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
छात्र और प्रोफेसर के मार्च से पहले रामजस कॉलेज में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Security tightened outside DU's Arts Faculty ahead of scheduled protest march by students & teachers of DU & JNU. pic.twitter.com/29kzmBobhG
— ANI (@ANI_news) February 28, 2017
गुरमेहर कौर के मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप राज्यपाल से दोपहर ढाई बजे मुलाकात करेंगे।
Delhi CM Arvind Kejriwal to meet LG at 2.30 pm to demand action against ABVP and rape threats to DU student Gurmehar Kaur. pic.twitter.com/L6CPYj8XYw
— ANI (@ANI_news) February 28, 2017
क्या है विवाद
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते बुधवार को एबीवीपी और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। एक दिन पहले ही एबीवीपी ने रामजस कॉलेज में आयोजित उस सेमिनार को जबरन रद्द करा दिया था, जिसमें जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किया गया था।
और पढ़ें: गुरमेहर कौर को मिला राहुल गांधी का समर्थन, दूसरे विपक्षी दल भी आए साथ
जिसके बाद करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने पिछले सप्ताह रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वह लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा हैं।
और पढ़ें: गुरमेहर पर बबीता फोगाट का बयान, 'जो देश के लिए ना बोले, उसके हक के लिए क्या बोलना?
HIGHLIGHTS
- रामजस में हुई हिंसा के विरोध में मार्च कर रहे हैं वामपंथी संगठनों के छात्र
- गरमेहर कौर मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
- रामजस के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, सोमवार को एबीवीपी ने किया था मार्च
Source : News Nation Bureau