LIVE: पश्चिम बंगाल हिंसा में 12 की मौत, मुर्शिदाबाद में रोकी गई वोटिंग, बैलेट पेपर नदी में बहाया

पश्चिम बंगाल में नामांकन के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और लंबी अदालती लड़ाई के बाद पंचायत चुनाव के लिये वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
LIVE: पश्चिम बंगाल हिंसा में 12 की मौत, मुर्शिदाबाद में रोकी गई वोटिंग, बैलेट पेपर नदी में बहाया
Advertisment

पश्चिम बंगाल में नामांकन के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और लंबी अदालती लड़ाई के बाद पंचायत चुनाव के लिये वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है।

राज्य में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके। दरअसल ये चुनाव अपनी घोषणा के साथ ही बड़े पैमाने पर हुई हिंसा की वजह से शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है और इसे बंगाल में सत्ताधारी दल टीएमसी के लिये सेमीफाइनल माना जा रहा है।

एक चरण में संपन्न हो रहे पंचायत चुनाव के परिणाम 17 मई को घोषित किये जाएंगे।

Live अपडेट्स:

# पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने कहा, अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लोगों की पहचान की जानी बाकी है। तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। पिछले साल चुनाव में 25 लोगों की मौत हुई थी। सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

# पंचायत चुनाव में दोपहर 3 बजे तक कुल 56 फीसदी वोटिंग हुई।

# हिंसा पर सीपीएम नेता बिमन बोस ने प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कहा, 'चुनाव उपद्रव में बदल चुका है क्योंकि नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। पुलिस सुरक्षा को कड़ी नहीं कर रही है। इसलिए हम चुनाव आयोग को बोलने आए हैं कि इसका समाधान निकाले।'

# पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर सीपीएम, आरएसपी (रिवॉल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी) और अन्य वामपंथी दलों के कार्यकर्ता राज्य चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

# सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बंगाल हिंसा पर कहा, यह और कुछ नहीं बल्कि लोकतंत्र का सर्वनाश है। चुनाव आयोग राजनीतिक प्रतिनिधियों को समय नहीं दे रही है। हम इसके खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं।

#चुनाव आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

#कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन 

# ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य के कुछ स्थानों पर हिंसा की छिट-पुट घटनाओं की खबर है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। 

# केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा,'इन घटनाओं से हैरान नहीं हूं। बंगाल की सरकार बेशर्म है, उनसे संवैधानिक व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।' 

# पंचायत चुनाव हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत

# दुर्गापुर में हिंसा बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प लाठियां चलीं

# स्थानीय पत्रकारों पर भी हुए हमले, 5 पत्रकार घायल, बीरपाड़ा में टीएमसी के बूथ कैप्चरिंग के दौरान हमला 

# पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में सुबह 11 बजे तक 26. 28% वोट पड़े

#साधनपुर में बम फटने से 20 लोग घायल हो गए हैं।

# टीएमसी नेता रबिंद्रनाथ घोष ने बीजेपी समर्थक को थप्पड़ जड़ने पर दी सफाई, कहा-बैलेट बॉक्स लेकर भागने की कर रहा था कोशिश, नहीं जड़ा थप्पड़, हाथ के इशारे से दिखाया था रास्ता

# पश्चिम बंगाल में हिंसा को देखते हुए मुर्शिदाबाद में रोकी गई वोटिंग, बैलेट पेपर नदी में बहाया गया

# बिलकांडा में कथित टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी समर्थक को मारा चाकू, इलाज जारी

# भांगर टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बूथ कैप्चरिंग करने की खबर 

# बीजेपी के समर्थक सुजीत कुमार को राज्य सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता रबिंद्रनाथ घोष ने जड़ा थप्पड़

# भांगर में हिंसा की खबर, मीडिया की गाडड़ियों को जलाया गया, कैमरे तोड़े गए। मीडिया को इलाके में जाने से रोका जा रहा है। 

# कथित टीएमसी कार्यकर्ता लोगों को वोट डालने से रोक रहे

# कूच बिहार में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में 20 लोगों के घायल होने की सूचना

# 24 परगना, कूच बिहार और बर्धमान में हिंसा की घटना, बीजेपी ने लगाया टीएमसी पर आरोप

# पश्चिम बंगाल चुनाव के वोटिंग शुरू

# वोटिंग के लिये लोगों लाइन में लगे, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने समय से ही हो रही हिंसा को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ तमाम विपक्षी दल जैसे बीजेपी, कांग्रेस और वामपंथी दलों ने आरोप लगाए थे। इन दलों ने कोर्ट का भी रुख किया था।

और पढ़ें: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तूफ़ान ने 40 से ज्यादा लोगों की ली जान

Source : News Nation Bureau

BJP Mamata Banerjee west bengal Panchayat elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment