Advertisment

रिजिजू और नोटबंदी पर हंगामा, संसद अनिश्चित काल के लिये स्थगित

सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों के सदस्य नोटबंदी, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रिजिजू और नोटबंदी पर हंगामा, संसद अनिश्चित काल के लिये स्थगित

क्या सदन में हो पायेगा काम-काज ?

Advertisment

शीतकालीन सत्र का आज आख़िरी दिन है। इस बार का सत्र हंगामे को लेकर याद किया जाएगा। एक माह के इस सत्र के समापन से एक दिन पहले गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे का ही वर्चस्व रहा। कोई कामकाज न हो सका। सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों के सदस्य नोटबंदी, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। 

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। सभापति हामिद अंसारी ने भावुक संबोधन के साथ सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले अंसारी ने अपने भावुक संबोधन में कहा, "नियमित और लगातार अवरोध इस सत्र की पहचान रही.. सभी वर्गो ने नारे लिखी तख्तियों को लहराने और शोर-शराबे से संबंधित नियमों की अनदेखी की।"

उन्होंने कहा कि सदन में केवल उसी वक्त शांति रही, जब दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।

लाइव अपडेट्स: 

14:18 लोकसभा अनिश्चित काल के लिये स्थगित

11:40 सरकार भ्रष्टाचार से लड़ रही है और विपक्ष आतंकियों और कालेधन के लिये लड़ रहा है। 

11:22 रिजिजू और नोटबंदी पर हंगामे के कारण राज्यसभा अनिश्चित काल तक के लिये स्थगित 

11:18 राज्यसभा में प्रधानमंत्री मौजूद

11:10 विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित

11:00 संसद की कार्यवाही शुरू

10:55 रिजिजू और नोटबंदी पर सरकार को घेरने की रणनीति

10:34   पीएम मोदी से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

10:26   संसद भवन परिसर में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग जारी

09.30   विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू, सदन में रणनीति और राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर कर रहे चर्चा

ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र के दौरान बर्बाद हुए 179 घंटे, केवल 20 फीसदी ही हुआ कामकाज

गुरुवार को सदन में हो रहे हंगामे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लाल कृष्णा आडवाणी ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि ये परंपरा ठीक नहीं है। किसी भी सूरत में सदन की कार्यवाही बाधित नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि वह लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सूचित कर दें कि उन्हें शुक्रवार को आठ नवंबर की नोटबंदी पर चर्चा सुनिश्चित करनी चाहिए। हालांकि यह बात आडवाणी ने संसद की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद कही।

आज चुकी सत्र का आख़िरी दिन है ऐसे में बीजेपी चाहेगी की राज्यसभा में अटकी कुछ ज़रूरी जैसे की आयकर संशोधन बिल पास हो जाये। 

Source : News Nation Bureau

parliament-session Winter Session of Parliament lok sabha updates rajya sabha updates lok sabha winter session
Advertisment
Advertisment
Advertisment