नोटबंदी फ़ैसले के ख़िलाफ़ विपक्ष सरकार से आर पार के मूड में दिख रही है। इसके लिये विपक्षी दलों की बैठक है जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में तय किया जाएगा की सरकार के नोट बैन करने के फैसले पर विपक्षी दलों का संसद के दोनों सदनों में क्या रुख़ होना चाहिये।
लाइव अपडेट्स:
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, विपक्ष के सांसद सदन के वेल में घुसे
लोकसभा कल तक के लिये स्थगित की गई, राज्यसभा 03:00 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित
विपक्ष का लोकसभा में हंगामा, सदन का कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
रेल हादसे पर लोकसभा में सुरेश प्रभु ने दिया बयान कहा जांच के आदेश दिए और दोषियों को सजा दी जाएगी
लोकसभा में भी विपक्ष का हंगामा विपक्षी सांसद सदन के वेल में घुसे
नोटबंदी पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग को लेकर हंगामा किया, राज्यसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित की गई
राज्यसभा में विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की कर रहे मांग
शादी वाले घरों में नोटबंदी से परेशानी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा पीएम के बिना नोटबंदी पर चर्चा नहीं होगी
राज्यसभा में विपक्ष के सांसद वेल में घुसे
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा विपक्ष बहस नहीं करना चाहता
गुलाम नबी आजा़द ने कहा नोटबंदी से भी हुई हैं मौतें
कांग्रेस ने राज्यसभा में रेल हादसे का मुद्दा उठाया
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
विपक्ष ने संयुक्त रूप से फैसला लिया है कि गांधी जी की मूर्ति के सामने 200 सांसद धरना देंगे: डेरेक ओ ब्रायन, टीएमसी सांसद
Opposition parties jointly decided around 200 MPs will hold dharna in front of Gandhi statue on Wednesday:Derek O'Brien, TMC #demonetization pic.twitter.com/64DBHyYUG5
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
विपक्ष संसद में गांधी जी की मूर्ति के सामने नोटबंदी के खिलाफ 23 नवंबर को प्रदर्शन करेगा
नोटबंदी पर सरकार को घेरने की रणनीति पर विपक्षी दलों की बैठक शुरू
संसद के बाहर टीएमसी संसद नोटबंदी पर कर रहे हैं विरोध-प्रदर्शन
हम चर्चा के लिये तैयार हैं और विपक्ष के तमाम सुझावों भी मानेंगे लेकिन नोटबंदी का फैसला वापस नहीं होगा: अर्जुन राम मेघवाल
Unprovoked ceasefire violation by Pak from 0830h on Indian Army posts along the Line of Control(LOC ) in Krishna Ghati sector,J&K. Firing on
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
रेल हादसे पर भी सरकार को घेरेगा विपक्ष, हादसे को बताया लापरवाही का नतीजा
कानपुर में हुए ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु लोकसभा और राज्यसभा में बयान देंगे।
#FLASH: Railway Minister Suresh Prabhu to make statement today in both Lok Sabha and Rajya Sabha on Kanpur train tragedy.
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने राहुल गांधी पहुंचे संसद भवन
Delhi: Meeting of the Opposition parties in both Lok Sabha and Rajya Sabha, underway in Parliament. pic.twitter.com/jdCzjhgJpq
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
कांग्रेस ने साफ कर किया है कि वो नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति पर दबाव बनाएंगे
Will insist for PM Modi's presence as the debate on #demonetization starts in the Parliament: Mallikarjun Kharge,Congress pic.twitter.com/8BC4ahlYMP
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
ये बैठक सोमवार सुबह 9:30 बजे होगी जिसमें राज्यसभा और लोकसभा सांसदों शामिल होंगे। हालांकि विपक्ष ने सरकार पर नोट बैन की जानकारी लीक करने का आरोप लगाया है और संयुक्त संसदीय समिति से इसकी जांच कराने की मांग भी की है।
कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है। उधर सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के रुख को देखते हुए अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है।
नोट बैन को लेकर संसद का सत्र शुरू से ही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। विपक्ष नोटबंदी पर नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव लाया जाय और फिर उसपर चर्चा हो। जबकि सरकार नियम 193 के तहत चर्चा करना चाहती है।
ज़ाहिर है नियम 56 के तहत अगर चर्चा हुई तो वोटिंग के समय राज्यसभा में सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी। वहीं शनिवार को सरकार ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों से 21, 22 और 23 नवम्बर को सदन में मौज़ूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। सरकार के इस फ़ैसले से ऐसा लगता है कि सरकार सदन में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहती है।