Advertisment

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित

संसद में मानसून सत्र चल रहा है. विपक्ष सदन में लगातार हंगामा कर रहा है. रोज दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ जा रहा है. विपक्ष जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहा है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
MPs of Shiromani Akali Dal

मानसून सत्र( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

संसद में मानसून सत्र चल रहा है. विपक्ष सदन में लगातार हंगामा कर रहा है. रोज दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ जा रहा है. विपक्ष जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहा है, तो वहीं हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई कई बार स्थगित होती रही. इसी दौरान राज्यसभा में टीएमसी सांसद शांतनु घोष को उनके अशोभनीय व्यवहार के चलते सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित भी कर दिया गया. विपक्ष जिस तरह से सरकार को घेर रहा है उससे एक बार फिर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए NewsNationtv.com के साथ...

  • Jul 27, 2021 15:48 IST

    लोकसभा की कार्यवाही भी शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.



  • Jul 27, 2021 15:15 IST

    वहन के लिए समुद्री सहायक विधेयक 2021 राज्यसभा में पास हो गया है. इसके बाद सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई है.



  • Jul 27, 2021 15:13 IST

    विपक्ष की नारेबाजी के बीच राज्यसभा शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 



  • Jul 27, 2021 14:08 IST

    राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित. विपक्ष लगातार सदन में कर रहा भारी हंगामा.



  • Jul 27, 2021 14:06 IST

    दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सांसदों ने आज संसद में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया



  • Jul 27, 2021 13:26 IST

    12 बजे के बाद जैसे राज्यसभा की कार्यवाही दूसरी बार शुरू हुई कि विपक्षी सांसदों ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सांसद सरकार से इस मुद्दे पर सफाई देने की मांग कर रहे हैं. भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगति कर दी गई है.  



  • Jul 27, 2021 13:25 IST

    राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आईटी अधिनियम कहता है कि निगरानी के लिए अनुमति की आवश्यकता है. इस सरकार ने अनुमति दी (पेगासस के माध्यम से कथित जासूसी के लिए) और न्यायाधीशों, सेना के अधिकारियों, पत्रकारों और विपक्षी नेताओं पर जासूसी करने में शामिल है. दुनिया में कोई लोकतंत्र ऐसा नहीं करेगा. 



  • Jul 27, 2021 12:42 IST

    आप जनता की समस्याएं बताने के लिए कंपीटिशन करो. आप नारेबाजी में कंपीटिशन कर रहे हैं, यह जनता देख रही है. आप जनता के अभाव और उनकी समस्याएं बताने के लिए कंपटीशन करो जनता यह चाहती है: बिरला



  • Jul 27, 2021 12:42 IST

    लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने पर स्पीकर बिरला ने दिखाई तल्खी. बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों के प्रति फिऱ जाहिर की नाखुशी. आप सदन में नारेबाजी में कम्पटीशन मत करो: बिरला



  • Jul 27, 2021 12:08 IST

    राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, सदन स्थगित



  • Jul 27, 2021 12:06 IST

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, सदन स्थगित



  • Jul 27, 2021 12:03 IST

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू



  • Jul 27, 2021 12:01 IST

    लोकसभा की कार्यवाही थोड़ी देर में होगी शुरू



  • Jul 27, 2021 11:47 IST

    संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में बात की. पीएम ने कहा कि लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है और यह लोगों में देश सेवा की भावना पैदा करने का अवसर है. सांसदों से कहा गया था कि उन्हें भी यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी इससे जुड़े रहें.



  • Jul 27, 2021 11:28 IST

    विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित.



  • Jul 27, 2021 11:26 IST

    विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित



  • Jul 27, 2021 11:07 IST

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से अपील की सदन को चलने दिया जाए. आपको सवाल पूछने का पर्याप्त मौके दिए जाएंगे.



  • Jul 27, 2021 11:04 IST

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू, विपक्ष का हंगामा



  • Jul 27, 2021 10:56 IST

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.



  • Jul 27, 2021 10:55 IST

    बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक खत्म. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा- आप गांव में ज्यादा समय व्यतीत करें, लोगों को सही जानकारी दे.



  • Jul 27, 2021 10:47 IST

    पीएम मोदी ने सांसदों से कहा- गांव में 75 घंटे व्यतीत करें



  • Jul 27, 2021 10:46 IST

    प्रधानमंत्री ने  कहा कि आजादी के 75 वर्ष पर सांसदों से कहा कि वह अलग गांव जाकर 75 घंटे व्यतीत करें और इस दौरान गांव के लोगों को जागरूक करें.



  • Jul 27, 2021 09:27 IST

    बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के सभी सांसद रहेंगे मौजूद.



  • Jul 27, 2021 09:08 IST

    कांग्रेस ने जासूसी मामले को लेकर लोकसभा में नोटिस दिया



  • Jul 27, 2021 08:19 IST

    सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले भारी हंगामे के बीच फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक पास किया गया. इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूट टेक्नॉलजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट बिल, 2021 लोकसभा में पास किया गया.



parliament लोकसभा parliament-monsoon-session pegasus parliament-session kisan-sansad coronavirus parliament-session-2021 संसद-का-मानसून-सत्र live-updates-parliament-monsoon-session राज्यसभा live-updates-parliament
Advertisment
Advertisment
Advertisment