चेनानी-नाशरी उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी,जम्मू कश्मीर के नौजवानों के पास दो रास्ते हैं एक टूरिज्म और दूसरा टेररिज्म

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग चेनानी से नाशरी का उद्घाटन किया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चेनानी-नाशरी उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी,जम्मू कश्मीर के नौजवानों के पास दो रास्ते हैं एक टूरिज्म और दूसरा टेररिज्म

देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग चनैनी से नाशरी का उद्घाटन करते पीएम मोदी

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग चेनानी से नाशरी का उद्घाटन किया। जिसके बाद इस मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही शुरु हो गई। पीएम मोदी ने खुद अोपन जीप में सवार होकर देश के सबसे लंबे टनल का जायजा भी लिया।

सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी उधमपुर जिले के बट्टल बलियां में एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। पीएम की यात्रा के मद्धेनज़र सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी और ज़्यादा मज़बूत कर दी गई है।

Live Updates

  • खून के खेल में किसी का फायदा नहीं होता है: नरेंद्र मोदी
  • पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को विकास दिखाना है: नरेंद्र मोदी
  • भविष्य में कश्मीर में ऐसे और 9 सुंरग बनाए जाने की योजना है: नरेंद्र मोदी
  • सीमापार के लोग खुद को नहीं संभाल पा रहे हैं: नरेंद्र मोदी
  • सीमापार के हमारे कश्मीर के नागरिक को भी हम कश्मीर का विकास करके दिखाना चाहते हैं: नरेंद्र मोदी
  • जम्मू कश्मीर की जब भी बात आती है तो लोगों को अटल बिहारी वाजपेयी की याद आती है: नरेंद्र मोदी
  • देश में किसी राज्य में आय बढ़ाने की सबसे ज्यादा क्षमता है तो वो है जम्मू कश्मीर: नरेंद्र मोदी
  • अगर किसी मां ने यहां अपना लाल खोया है तो हिन्दुस्तान ने अपना लाल खोया है: नरेंद्र मोदी
  • जम्मू कश्मीर के नौजवानों के पास दो रास्ते हैं एक टूरिज्म और दूसरा टेरररिज्म: नरेंद्र मोदी
  • जितना पर्यटन यहां बढ़ेगा जम्मू कश्मीर उतना देश में आगे बढ़ेगा: नरेंद्र मोदी
  • कश्मीर घाटी के किसानों के लिए ये सुरंग वरदान बनकर आई है। किसाने अपने फल, फूल, सब्जी निर्धारित समय में दिल्ली के बाजारों में पहुंचेगी: नरेंद्र मोदी
  • एक तरफ कुछ भटके हुए नौ जवान पत्थर मारने में लगे हैं दूसरी तरफ कुछ नौ जवान पत्थर काट कर कश्मीर का भाग्य बदलने में लगे हैं: नरेंद्र मोदी
  • जम्मू कश्मीर के जिन नौ जवानों ने इस पत्थरों को दिन रात एक करके काटते रहे और सुरंग का निर्माण किया: नरेंद्र मोदी
  • इस टनल के निर्माण में भारत सरकार के पैसे लगे होंगे लेकिन इसके निर्माण में जम्मू कश्मीर के लोगों के पसीने की खुशबू आ रही है: नरेंद्र मोदी
  • हिमालय की कोख में ये सुरंग बिछाकर हमने हिमालय की रक्षा करने का काम किया है: नरेंद्र मोदी
  • हिन्दुस्तान में ही नहीं दुनिया के जितने पर्यावरणवादी है, ग्लोबल वार्मिंग की चिंता करते हैं उनके लिए भी इस सुंरग का निर्माण एक बहुत बड़ी आशा है: नरेंद्र मोदी
  • ये सिर्फ लंबी सुरंग नहीं है। ये लंबी सुंरग जम्मू कश्मीर के लिए विकास की एक लंबी छलांग है: नरेंद्र मोदी
  • विश्व मानक के अनुरूप इस टनल का निर्माण हुआ है: नरेंद्र मोदी
  • नवरात्रि में मुझे मां के चरणों में आने का अवसर मिला है ये मेरा सौभाग्य है: नरेंद्र मोदी
  • पीएम ने भाषण शुरू करने से पहले भारत माता की जय के नारे लगाए
  • जम्मू कश्मीर के नागरिक मिल कर इस टनल का उद्घाटन करें
  • ऊधमपुर में पीएम मोदी की रैली

 

यहां देखिए कैसा है सबसे लंबा टनल

जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस सुरंग से प्रति वर्ष करीब 99 करोड़ रुपये के ईंधन की बचत होगी। उनके मुताबिक, इससे प्रतिदिन करीब 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत की संभावना है।

इस सुरंग के बनने से सूबे की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच का यात्रा समय घटकर दो घंटे तक कम हो गया है। अब चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी। केंद्रीय मंत्री का मानना है कि इस सुरंग से बहुत अधिक बदलाव आएगा।

जानिए इस सड़क सुरंग की ख़ास बातें

  • इस सुरंग की लंबाई 9.28 किलो मीटर है। विश्व की सबसे लंबी सड़क सुरंग नार्वे में है और इसकी लंबाई 24.51 किलो मीटर है।
  • इस सड़क सुरंग के बनने से जम्मू और कश्मीर के बीच की दूरी 30.11 किलो मीटर कम हो जाएगी। साथ ही रोज़ान 27 लाख़ रुपये के ईंधन की बचत होगी।
  • यह सड़क सुरंग लोअर हिमालयन रेंज पर 1200 मीटर की ऊंचाई पर बनी है। इसलिए अब पहले की तुलना में 2 घंटे कम समय में ही ये दूरी तय की जा सकेगी।
  • इस प्रोजेक्ट को बनाने में 3,720 करोड़ की लागत आई है। बता दें कि शुरुआत में इसकी लागत 1200 करोड़ आंकी गई थी।
  • इस सुरंग को बनाने की शुरुआत 23 मई 2011 में हुई थी।
  • ये जम्मू-कश्मीर हाईवे पर बन रहे 286 किलो मीटर लंबे 4 लेन सड़क मार्ग पॉजेक्ट का हिस्सा है।
  • इस सुरंग में गाड़ी चलाने की अधिकतम स्पीड 50 किलो मीटर प्रति घंटा होगी। साथ ही सुरंग के अंदर गाड़ी चलाते हुए लो बीम का ही इस्तेमाल करना होगा।
  • इस सुरंग को एकीकृत सुरंग नियंत्रण प्रणाली से लैस किया गया है, जिसमें वायुसंचार, संचार, बिजली आपूर्ति और घटना की पहचान की जा सकेगी।
  • यहां हर 150 मीटर पर एक एसओएस कॉल बाक्स और अग्निरोधक प्रणाली लगाई गई है।
  • दुनिया में बहुत कम सुरंगे हैं, जिसमें पूरी तरह से एकीकृत सुरंग नियंत्रण प्रणाली है।
  • इस सुरंग में विश्व स्तरीय सुरक्षा सुविधाएं दुर्घटना और आग जैसी घटनाओं की पहचान के लिए हैं।
  • सुरंग के साथ एक 9 किमी लंबी जीवनरक्षी सुरंग भी है।
Prime Minister Narendra Modi Jammu–Srinagar National Highway
Advertisment
Advertisment
Advertisment