प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 41वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया। साल 2018 में पीएम मोदी की यह दूसरी मन की बात कार्यक्रम थी।
'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप पर किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस कार्यक्रम में आने वाले त्योहार होली पर देश को शुभकामनाएं दी, साथ ही इस कार्यक्रम के लिए मिली चिट्ठी को पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
LIVE UPDATES:
# आप सभी देशवासियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह पर्व देशवासियों के जीवन में रंगबिरंगी खुशियों से भरा हुआ रहे- यही शुभकामना है: पीएम मोदी
# 2 मार्च को होली का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। होली में जितना महत्व रंगों का है उतना ही महत्व 'होलिका दहन' का भी है, क्योंकि यह दिन बुराइयों को अग्नि में जलाकर नष्ट करने का दिन है: पीएम मोदी
# शिवरात्रि के महोत्सव के बाद अब मार्च का महीना लहलहाते फसलों से सजे खेत, अठखेलियां करती गेंहूं की सुनहरी बालियां और मन को पुलकित करने वाली आम के मंजर की शोभा इस महीने की विशेषता है: मोदी
# एलीफेंटा द्वीप के तीन गांवों में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंचने से वहां के लोगों में हर्ष और उत्साह है। यहां के तीन गांव राजबंदर, मोरबंदर और सेंतबंदर के लोगों की जिंदगी में जो अंधेरा छाया था वह अब छठ चुका है: पीएम मोदी
# नारी शक्ति ने स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने खुद के साथ ही देश और समाज को भी आगे बढ़ाने और एक नए मुकाम पर ले जाने का काम किया है। आखिर हमारा 'न्यु इंडिया' का सपना यही तो है: पीएम मोदी
# 8 मार्च को 'अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस' मनाया जाता है। इस दिन देश में 'नारी शक्ति पुरस्कार' से ऐसी महिलाओं को सत्कार भी किया जाता है जिन्होंने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किये हों: मोदी
# भारत में मवेशियों की आबादी लगभग 30 करोड़ है और गोबर का उत्पादन प्रतिदिन लगभग 30 लाख टन है, 'गोबर धन योजना' के तहत ग्रामीण भारत में किसानों, बहनों, भाइयों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वो गोबर और कचरे को सिर्फ अपशिष्ट के रूप में नहीं बल्कि आय के स्रोत के रूप में देखें: मोदी
# इस बार बजट में 'स्वच्छ भारत' के तहत गाँवों के लिए बायोगैस के माध्यम से कचरे से धन और कचरे से ऊर्जा बनाने पर जोर दिया गया: पीएम मोदी
# आज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी एनडीएमए देश में आपदा-प्रबंधन की अगुवाई कर रहा है: मोदी
# पीएम मोदी ने कहा, इस देश ने कई प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाएँ, जैसे रासायनिक एवं औद्योगिक दुर्घटनाओं को झेला है।
# रोड सुरक्षा पर मोदी ने कहा, मेरा तो आग्रह है कि महानगर पालिका, नगर पालिकाएँ जिनके पास फायर ब्रिगेड होते हैं उन्हें हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार अलग-अलग स्कूलों में जा करके स्कूल के बच्चों के सामने मॉक ड्रिल करना चाहिये।
# नेशनल साइंस डे के अवसर पर हमारे वैज्ञानिकों, विज्ञान से जुड़े सभी लोगों को मैं बधाई देता हूँ: मोदी
# आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से रोबोट और खास काम करने वाली मशीनें बनाने में सहायता मिलती है आजकल मशीनें खुद से सीखने से अपने आप के बौद्धिकता को और तेज बनाती जाती हैं: पीएम मोदी
# सर जगदीश चन्द्र बोस और हरगोविंद खुराना से लेकर सत्येन्द्र नाथ बोस जैसे वैज्ञानिक-ये भारत के गौरव हैं। सत्येन्द्र नाथ बोस के नाम पर तो famous particle ‘Boson’ का नामकरण भी किया गया: मोदी
# हम हर वर्ष 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे मनाते हैं क्योंकि कहा जाता है कि इसी दिन उन्होंने प्रकाश के प्रकीर्णन की घटना की खोज की थी: मोदी
# प्रकाश के प्रकीर्णन के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले वैज्ञानिक सी वी रमण की चर्चा।
# क्या कभी हमने सोचा है कि नदी हो, समुद्र हो, पानी रंगीन क्यों हो जाता है? यही प्रश्न 1920 के दशक में एक युवक के मन में आया था| इसी प्रश्न ने आधुनिक भारत के एक महान वैज्ञानिक को जन्म दिया: मोदी
# श्रोताओं के चिट्ठी से की कार्यक्रम की शुरूआत।
बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी के मांगे गए सुझाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनको जवाब दिया था कि मन की बात में वे हालिया पीएनबी घोटाले और नीरव मोदी के देश छोड़ने पर देश को बताएं।
साथ ही उन्होंने राफेल डील में हुए कथित 58,000 करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में भी देश को बताने का सुझाव दिया था। राहुल गांधी ने लिखा था, 'पिछले महीने मन की बात कार्यक्रम के लिए आपने मेरे सुझावों को अनदेखा कर दिया था।'
Modi Ji, last month you ignored my suggestions for your Mann Ki Baat monologue.
Why ask for ideas when in your heart you know what every Indian wants to hear you speak about?
1. Nirav Modi's 22,000 Cr. Loot & Scoot
2. The 58,000 Cr. RAFALE scam.
I look forward to your sermon. pic.twitter.com/jp0AnLePtU
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 21, 2018
पिछले महीने पीएम मोदी ने समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा था, इच्छा और दृढ़ संकल्प हो, कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। यह देखकर काफी खुशी होती है कि भारत में आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और देश का गौरव बढ़ा रही हैं।
और पढ़ें: मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Source : News Nation Bureau