प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सूरत पहुंच चुके हैं। सूरत एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी सूरत के अलावा तापी, केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के सिलवासा और सौराष्ट्र के बोटाद में भी सभा करने वाले हैं।
मोदी के सूरत दौरे की शुरुआत 11 किमी लंबे रोड शो से होगी। यही नहीं, मोदी के स्वागत में खास किस्म की रंगोली भी तैयार की गई है। रंगोली का आकार भी दो-चार मीटर नहीं, बल्कि पूरे दो किलोमीटर ये रंगोली लंबी है।मोदी के इस दौरे के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से जोरदार तैयारी की गई है। सूरत शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। वहां मोदी के मूर्ति पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं।
Live updates
- रोड शो में पीएम मोदी के समर्थन में लोगों ने एक साथ अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट का जलाया
People switch on their mobile flashlights as Prime Minister Narendra Modi proceeds with his roadshow in Surat, Gujarat. pic.twitter.com/nppQfKPVzQ
— ANI (@ANI_news) April 16, 2017 - सिटी प्वाइंट होते हुए पारले प्लाइंट पहुंचेंगे पीएम मोदी
Prime Minister Narendra Modi's road show continues in Surat, Gujarat; a bikers rally escorting him to the circuit house. pic.twitter.com/NZU5i2mNcj
— ANI (@ANI_news) April 16, 2017
- एयरपोर्ट से सिटी प्वाइंट की तरफ बड़ रहा पीएम मोदी का काफिला
- गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं
- मोदी के रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी
- पीएम ने एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोड शुरू किया
- एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 11 किमी रोड शो करेंगे पीएम मोदी
- सूरत में अभी रोड शो करेंगे पीएम मोदी
- सूरत में पीएम मोदी के रोड शो शुरू होने से पहले ही उमड़ी लोगों की भीड़
Gujarat: People gather on Surat roads ahead of Prime Minister Narendra Modi's roadshow in the city. pic.twitter.com/EvxQrZUJQ8
— ANI (@ANI_news) April 16, 2017
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत एयरपोर्ट पुहंचे
- पीएम के स्वागत में उनकी मूर्ति पर हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल
Gujarat: Flower petals showered at Prime Minister Narendra Modi's statue in Surat ahead of his arrival. pic.twitter.com/joYS9VevF4
— ANI (@ANI_news) April 16, 2017
सूरत शहर में एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक, सड़क के दोनों तरफ जोरदार रोशनी की गई है। हजारों की तादाद में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये गये हैं।
3डी टेक्नोलॉजी और लेजर शो का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी और उनकी सरकार की उपलब्धियों को प्रोजेक्ट किया गया है। यही नहीं, ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को भी सूरत के कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
सुदर्शन पटनायक ने गौरव पथ पर बालू के जरिये मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को दर्शाया है, जिसे देखने के लिए अभी से हजारों की तादाद में लोग उमड़ रहे हैं।
यूपी चुनावों के परिणाम के बाद पीएम मोदी की अपने गृह प्रदेश की पहली यात्रा है, इसलिए समर्थकों का उत्साह और भी ज्यादा है, जो इस साल के चुनावों में यूपी की तर्ज पर गुजरात में भी बीजेपी की बंपर जीत होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं।