Advertisment

LIVE: भारत-नेपाल के बीच दोस्ती त्रेतायुग से चली आ रही है: पीएम मोदी

पूजा-अर्चना के बाद भारत नेपाल बस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बस जनकपुर से भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के बीच चलेगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
LIVE: भारत-नेपाल के बीच दोस्ती त्रेतायुग से चली आ रही है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो - ट्विटर)

Advertisment

नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में नेपाली प्रधानमंत्री के पी ओली से मुलाकात की।

मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा है। ओली ने मंदिर में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

दोनों नेताओं ने काठमांडू से लगभग 225 किलोमीटर की दूरी पर जनकपुर स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।

ओली की भारत यात्रा के एक महीने बाद मोदी नेपाल दौरे पर हैं।

मोदी ने बयान में कहा, "ये उच्चस्तरीय और नियमित संवाद 'सबका साथ, सबका विकास' के हमारे उद्देश्य के साथ हमारे सरकार की 'पड़ोसी पहले' की नीति के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।"

मोदी और ओली द्वारा संयुक्त रूप से जनकपुर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दोनों नेता भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत जनकपुर को रामायण सर्किट में शामिल किए जाने का भी उद्घाटन करेंगे।

मोदी जनकपुर उपमहानगर द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे।

ओली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए मोदी बाद में काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे।

Live Updates:

# जब मैं सबका साथ सबका विकास की बात करता हूं तो मैं सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पड़ोसी देशों के लिए भी यही कहता हूं। मैं हमेशा अपने पड़ोसी देशों की भी तरक्की चाहता हूं: पीएम मोदी

हम एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं, जहां गरीब-से-गरीब व्यक्ति को भी प्रगति के समान अवसर मिले। जहां भेदभाव-ऊंच-नीच ना हो, सबका सम्मान हो। जहां बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिले : पीएम मोदी

विकास की पहली शर्त होती है लोकतंत्र। मुझे खुशी है कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नेपाल के लोग मजबूती दे रहे हैं। हाल में ही आपके यहां चुनाव हुए। आपने एक नई सरकार चुनी है। अपनी आशांओं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपने जनादेश दिया है : पीएम मोदी

# 10 साल पहले नेपाल के युवाओं ने बुलेट छोड़कर बैलेट पेपर को अपने लिया: पीएम मोदी

# नेपाल सामाजिक, आर्थिक बदलाव के लिए एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है: पीएम मोदी

# संकट के समय भारत-नेपाल हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं : पीएम मोदी

जनक की नगरी, सीता माता के कारण स्त्री- चेतना की गंगोत्री बनी है। सीता माता यानि त्याग , तपस्या ,समर्पण और संघर्ष की मूर्ति : पीएम मोदी

भारत नेपाल संबंध किसी परिभाषा से नहीं बल्कि भाषा से बंधे हैं। ये भाषा आस्था की है, ये भाषा अपनेपन की है, ये भाषा रोटी की है और ये भाषा बेटी की है : पीएम मोदी

भारत और नेपाल दो देश हैं, लेकिन हमारी मित्रता आज की नहीं त्रेता युग की है। राजा जनक और राजा दशरथ ने सिर्फ जनकपुर और अयोध्या ही नहीं, भारत और नेपाल को भी मित्रता और साझेदारी के बंधन में बांध दिया था : पीएम मोदी

ये बंधन है राम-सीता का। बुद्ध का, महावीर का। यही बंधन रामेश्वरम् में रहने वाले को खींच कर पशुपतिनाथ ले आता है। यही बंधन लुम्बिनी में रहने वाले को बोधगया ले जाता है। और यही बंधन, यही आस्था, यही स्नेह, आज मुझे जनकपुर ले आया है : पीएम मोदी

# नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे: पीएम मोदी

# हमारा सुख भी सामान है और हमारी चुनौती भी समान है: पीएम मोदी

2014 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नेपाल आया था, तो संविधान सभा में कहा था कि जल्द ही जनकपुर आउंगा। मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं, मुझे आने में थोड़ी देर हो गई। आज जानकी मंदिर में दर्शन कर, मेरी बहुत सालों की मनोकामना पूरी हुई : पीएम मोदी

# भारत-नेपाल के बीच मित्रता का यह रिश्ता त्रेतायुग से है: पीएम मोदी

# जानकी मंदिर में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, जनकपुर-अयोध्या बस का दिखाई हरी झंडी।

# भारत-जनकपुर का नाता अटूट- पीएम

# रामायण सर्किट भारत-नेपाल के लिए अहम- पीएम

# जनकपुर-अयोध्या के बीच सीधे बस का शुभारंभ हो रहा है इसके लिए पीएम केपी ओली का हार्दिक अभिनंदन करता हूं- पीएम 

# एकादशी के मौके पर जनकपुरी में आना मेरा सौभाग्य- पीएम

# पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए।

# जानकी मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, बारहबीघा में जनसभा को करेंगे संबोधित।

# लोगों ने पीएम मोदी को शॉल पहना कर किया सम्मान, मोदी को एक पेंटिग्स भी भेंट की गई।

#  पीएम मोदी जानकी मंदिर में पूजा कर चुके है, अब मंदिर के दूसरे प्रांगढ में प्रवेश कर चुके हैं।

# जानकी मंदिर पहुंचे PM मोदी, कर रहे हैं पूजा अर्चना।

जानकी मंदिर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम केपी ओली ने किया स्वागत।

# जानकी मंदिर रवाना हुए पीएम मोदी।

# पीएम नरेंद्र मोदी जानकी मंदिर पहुंचे चुके है। वहां पर सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

# नेपाल पहुंचने से पहले बरबीघा के मैदान में उमड़ी भीड़।

ये समारोह उस जगह पर आयोजित किया जा रहा है कि जहां के बारे में मान्यता है कि यहां सीता का स्वयंवर हुआ था। इस जगह को बरबीघा मैदान कहा जाता है।

पीएम के समारोह के लिए इस जगह को मिथिला संस्कृति के रंगों से सजाया गया है।

जनकपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम

# पीएम मोदी सुबह 10 बजे जनकपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

जनकपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम।

पीएम मोदी सुबह 10 बजे जनकपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

10.20 बजे जानकी मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी।

मंदिर दर्शन के साथ रामायण सर्किट लॉन्च करेंगे।

जनकपुर-अयोध्या बस को हरी झंडी दिखाएंगे।

सुबह 11.10 बजे बारह बीघा मैदान पहुंचेंगे जहां अभिनंदन समारोह होगा।

दोपहर 12.30 बजे जनकपुर एयरपोर्ट से काठमांडू जाएंगे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Ayodhya Janakpur Nepal visit
Advertisment
Advertisment