गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव में हिस्सा लेने पटना पहुंचे पीएम मोदी, नोटबंदी पर समर्थन के बदले की नीतीश की तारीफ

पटना का ये वही ऐतिहासिक गांधी मैदान है, जिसमें साल 2013 में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की रैली में आतंकियों ने कई धमाके किए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव में हिस्सा लेने पटना पहुंचे पीएम मोदी, नोटबंदी पर समर्थन के बदले की नीतीश की तारीफ

फोटो साभार: ANI

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को श्री गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे। इस दौरान मंच पर नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने नोटबंदी के फैसले को लेकर पीएम मोदी का समर्थन किया। वहीं, पीएम ने भी नीतीश के 'नशामुक्ति' अभियान की तारीफ की।

लाइव अपडेट:

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि प्रकाश पर्व पर शानदार आयोजन के लिए बिहार सरकार बधाई की पात्र है। मोदी ने कहा, 'मैं सीएम नीतीश कुमार को 'नशामुक्ति' अभियान के लिए बधाई देता हूं। यह फैसला आने वाली पीढ़ी को बचाएगा और दूसरे राज्यों को भी प्रेरणा देगा।'

पीएम ने गुरु गोविंद सिंह के सम्मान में कहा, 'पूरे विश्व को यह जानने की जररुत है कि गुरु गोविंद सिंह ने किस तरह लोगों को प्रेरणा दी। उन्होंने एक ऐसे विचार को जन्म दिया जो आज भी प्रासंगिक है। 

सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नोटबंदी के फैसले को लेकर पीएम मोदी का समर्थन किया। साथ ही कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री 12 साल तक सीएम रहे और गुजरात में उन्होंने प्रभावी ढंग से शराबबंदी करवाई थी।'

350वें प्रकाश पर्व में शामिल होने पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रकाश पर्व के दौरान पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

ये भी पढ़ें: प्रकाशोत्सव में वाहे गुरू के दर पर हाजिरी लगाने पटना जायेंगे पीएम मोदी

पटना का ये वही ऐतिहासिक गांधी मैदान है, जिसमें साल 2013 में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की रैली में आतंकियों ने कई धमाके किए थे। इस धमाके में करीब 5 लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

इसी को देखते हुए दो दिन पहले से ही पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा का जिम्मा खुद एसपीजी के आईजी ने संभाल रखा है। पीएम मोदी के पटना पहुंचने को लेकर एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक को पुलिस और सुरक्षाबलों ने छावनी में बदल दिया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने नीतीश कुमार को दिया न्यौता

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी तख्त श्री पटना साहिब में माथा टेकने पहुंचे चुके हैं। पंजाब के नेताओं के पटना पहुंचने को पंजाब चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि बिहार के बहुत से लोग पंजाब के फैक्ट्रियों और खेतों में काम करते है। पंजाब के नेता इन्हें भी लुभाना चाहते हैं।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Modi in Patna Prakash Parv
Advertisment
Advertisment
Advertisment