उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के पास कैफियत एक्सप्रेस के इंजन सहित पांच कोच पटरी से उतर गए। इस घटना में करीब 70 से अधिक यात्री घायल हो गए।
यह दुर्घटना करीब 2.40 बजे हुई, जब ट्रेन की अछल्दा और पाटा गांवों के बीच एक क्रॉसिंग पर डंपर से भिड़ंत हो गई। ट्रेन के बी2, एच1, ए 2 और एस 10 कोच पटरी से उतर गए।
घायलों में करीब दर्जन भर लोगों को औरैया के अस्पताल जबकि अन्य को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के गृह मंत्रालय के प्रिसिंपल सेक्रेटरी अरविंद कुमार ने कहा, 'राहत-बचाव कार्य खत्म हो चुका है। 74 यात्री मामूली रूप से घायल हैं। 4 गंभीर रूप से घायल हैं। 2 घायलों को इटावा और 2 को सैफई रेफर किया गया है।'
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, 'एक डंपर कैफियत एक्स्प्रेस से टकरा गया जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए।'
Some passengers have received injuries and have been shifted to nearby hospitals,senior officials directed:Suresh Prabhu on Kaifiyat express
— ANI (@ANI) August 23, 2017
- जिन यात्रियों को ज्यादा चोट आई है उन्हें निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Some passengers have received injuries and have been shifted to nearby hospitals,senior officials directed:Suresh Prabhu on Kaifiyat express
— ANI (@ANI) August 23, 2017
- रेलव के डीजी पीआरओ ने कहा कि डंपर से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ है और अभी तक किसी यात्री के मरने की कोई सूचना नहीं है।
10 bogies and engine derailed after colliding with a dumper. No news of deaths: Anil Saxena, DG PRO, Railways pic.twitter.com/g2eUeU8goy
— ANI UP (@ANINewsUP) August 23, 2017
खबरों के मुताबिक अछल्दा और पारा रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेल फाटक पर तेज रफ्तार ट्रेन डंपर से टकरा गई जिसके बाद कई बोगियां पटरी से उतर गई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ है।
Kaifiyat Express train derails near Auraiya (UP). More details awaited pic.twitter.com/RtFrYbSuxZ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2017
ट्रेन एक्सीडेंट की खबर मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर जो जानकारी घटना को लेकर दी गई है उसमें सभी यात्रियों के सुरक्षित होने का दावा किया गया है।
12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, जनपद औरैया की घटना l सभी यात्री सुरक्षित है l @RailMinIndia @upgrp @rpfnerljn
— UP POLICE (@Uppolice) 22 August 2017
हालांकि मामूल तौर पर घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाहाबाद और कानपुर से रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। यूपी पुलिस ने घायलों के परिजनों के लिए हेल्प नंबर भी जारी कर दिया है।
#auraiyatrainaccident Important Numbers. @RailMinIndia @upgrp #uppolice pic.twitter.com/gSVsLzsT9D
— UP POLICE (@Uppolice) August 22, 2017
गौतलब है कि अभी 4 दिन पहले ही शनिवार को मुजफ्फरनगर में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थी। इस भीषण हादसे में 23 लोगों की जान चली गई थी जबकि 70 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।
HIGHLIGHTS
- यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा, ओरैया में कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी
- तेज रफ्तार ट्रेन के मानव रहित क्रासिंग पर डंपर से टकराने की वजह से हादसा