Advertisment

उपचुनाव नतीजे: उपचुनावों में बीजेपी की हार, राजस्थान में कांग्रेस को बंगाल में टीएमसी जीती

29 जनवरी को हुए राजस्थान और पश्चिम बंगाल उपचुनाव के परिणाम के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। दोनों राज्यों में उपचुनाव के परिणाम सत्ताधारी पार्टियों की रिपोर्ट कार्ड साबित होने वाली है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उपचुनाव नतीजे:  उपचुनावों में बीजेपी की हार, राजस्थान में कांग्रेस को बंगाल में टीएमसी जीती

अजमेर में मतगणना केंद्र के बाहर खड़े लोग (फोटो: ANI)

Advertisment

29 जनवरी को हुए राजस्थान और पश्चिम बंगाल उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विवेक धाकड़ ने बीजेपी के शक्ति सिंह को 12,974 वोटों के अंतर से हरा दिया।

वहीं राजस्थान के अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस भारी अंतर से आगे चल रही है।

पश्चिम बंगाल के नवपाड़ा विधानसभा सीट पर टीएमसी के सुनील सिंह ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। सुनील सिंह को कुल 1,11,729 वोट हासिल हुए।

साथ ही बंगाल के उलुबेरिया लोकसभा सीट पर हए उपचुनाव के नतीजे में भी टीएमसी आगे चल रही है। दोनों राज्यों में उपचुनाव के आने वाले परिणाम सत्ताधारी पार्टियों की रिपोर्ट कार्ड साबित होने वाली है।

बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए राजे सरकार के लिए यह परिणाम अहम साबित होगा। अलवर लोकसभा में कुल 13, अजमेर में 23 और मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आठ प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।

LIVE UPDATE:

# अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते

# बंगाल के उलुबेरिया सीट पर टीएमसी ने दर्ज की जीत, बीजेपी दूसरे स्थान पर

# बंगाल के उलुबेरिया सीट पर 14 राउंड की गिनती के बाद टीएमसी 3.6 लाख वोटों से आगे, दूसरे स्थान पर बीजेपी को अब तक 2,18,807 वोट। टीएमसी के सजदा अहमद को अब तक 5,88,211 वोट।

# अलवर में कांग्रेस लगभग जीत की ओर, 1.18 लाख वोटों से आगे, अाधिकारिक घोषणा बाकी।

# मांडलगढ़ में कांग्रेस के विवेक धाकड़ को कुल 70,146 वोट मिले, बीजेपी के शक्ति सिंह हाडा को 57,170 वोट मिले।

# अलवर लोकसभा में कांग्रेस के करण सिंह 97,411 वोटों से आगे, अजमेर लोकसभा से कांग्रेस के रघु शर्मा 66,864 वोटों से आगे।

# मांडलगढ़ से कांग्रेस के विवेक धाकड़ ने बीजेपी के शक्ति सिंह को हराया।

# राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विवेक धाकड़ 12,974 वोटों से जीते।

# अलवर में कांग्रेस की बढ़त 70,000 वोटों की बढ़त, अजमेर में 60,000 वोटों और मांडलगढ़ में 11,136 वोटों की बढ़त।

# मांडलगढ़ विधानसभा में 17 राउंड की गिनती के बाद  कांग्रेस 3,282 वोटों से आगे, पांच राउंड की गिनती बांकी।

अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा 46,471 वोटों से आगे, अलवर लोकसभा सीट पर करण सिंह 59,935 वोटों से आगे और मांडलगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के विवेक धाकड़ 2900 वोटों से आगे।

# मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस 3,000 वोटों से आगे।

अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 20,800 वोटों से आगे, अलवर में 43,728 वोटों से आगे और मांडलगढ़ विधानसभा में 116 वोटों से आगे।

# राजस्थान में अलवर से डॉ करण सिंह 40,010 वोटों से आगे, मांडलगढ़ विधानसभा में भी कांग्रेस आगे हुई।

# दसवें राउंड की गिनती के बाद मांडलगढ़ विधानसभा में बीजेपी 334 वोटों से आगे।

# बंगाल के नवपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी के सुनील सिंह ने 1,11,729 वोटों के साथ जीत दर्ज की।

# अजमेर लोकसभा में कांग्रेस 19,856 वोटों से आगे, मांडलगढ़ विधानसभा में बीजेपी 2,221 वोटों से आगे।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'राजस्थान उपचुनाव के शुरुआती रुझान सरकार के खिलाफ है, वसुंधरा जी और उनकी सरकार को लोगों ने पूरी तरीके से खारिज कर दिया है।' 

# बंगाल के नवपाड़ा विधानसभा में अब तक आए परिणामों में टीएमसी के सुनील सिंह को मिले 96,297 वोट, बीजेपी के संदीप बनर्जी 35,980 वोट, सीपीएम के गार्गी चटर्जी को 33,729 वोट और कांग्रेस के गौतम बोस को 10,090 वोट मिले।

# सातवें राउंड के बाद अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस आगे, माडंलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे।

# बंगाल के लोकसभा सीट पर टीएमसी ने 40,829 वोटों के साथ बनाई भारी बढ़त, बीजेपी 17,625 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और सीपीएम 8,576 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर।

# अलवर में कांग्रेस 13,000 वोटों से आगे।

# मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी के शक्तिसिंह पांचवे राउंड के बाद भी आगे चल रहे।

# अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा 11,028 वोटों से आगे, अलवर से कांग्रेस के करण सिंह यादव आगे।

# बंगाल के नवपाड़ा विधानसभा में टीएमसी के सुनील सिंह को अब तक 51,694 वोट, सीपीएम की गार्गी चटर्जी दूसरे नंबर पर।

# मांडलगढ़ विधानसभा में बीजेपी 3,072 वोटों से आगे।

अलवर लोकसभा में कांग्रेस 30,595 वोटों और अजमेर लोकसभा में 7,585 वोटों से आगे।

मांडलगढ़ विधानसभा में बीजेपी 699 वोट और अलवर लोकसभा में कांग्रेस 9,225 वोटों से आगे।

# पश्चिम बंगाल के नवपाड़ा विधानसभा में टीएमसी 19,000 वोटों से आगे।

# मांडलगढ़ विधानसभा में पहले राउंड के बाद बीजेपी आगे, अलवर और अजमेर में कांग्रेस की बढ़त बरकरार।

# राजस्थान में शुरुआती रुझान में तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे।

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी।

राजस्थान के अजमेर में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात लोग और सुरक्षाकर्मी।

अजमेर लोकसभा उपचुनाव में कुल 65.33%, अलवर लोकसभा में 61.86% और मंगडलगढ़ विधानसभा में 78.78% वोटिंग हुई थी।

वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की उलुबेरिया लोकसभा सीट पर बीजेपी को छोड़कर सभी बड़ी पार्टियों ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, इसलिए यहां का परिणाम दिलचस्प साबित होने वाला है।

बंगाल के नवपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए टीमएसी के सुनील सिंह के सामने सीपीएम की गार्गी चटर्जी मैदान में थे। उपचुनाव का परिणाम बंगाल में वामपंथी पार्टियों के अपनी खोयी हुई जमीन को पाने का अच्छा मौका हो सकता है।

और पढ़ें: आज पेश होगा आम बजट, आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक की ये हैं उम्मीदें

Source : News Nation Bureau

BJP congress West Bengal Ajmer rajasthan Alwar Bypoll Results West Bengal Bypoll Result rajasthan bypoll result uluberia naopara
Advertisment
Advertisment
Advertisment