रेप के आरोप में जेल में बंद कथित स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम पर आज जोधपुर की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कोर्ट (SC/ST act) अपना फैसला सुनाया है। आसाराम समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी बरी हो गए हैं।
बता दें कि कोर्ट ने यह फैसला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की दलित नाबालिग लड़की के साथ रेप केस से संबंधित में सुनाया है। फैसला जोधपुर सेंट्रल जेल में ही तैयार अस्थायी कोर्ट सुनाया गया है। इसी जेल में आसाराम बंद हैं।
फैसले के बाद हिंसा की आशंका को लेकर केंद्र सरकार ने तीन राज्यों राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया है साथ ही इन राज्यों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है।
बता दें कि इन तीनों राज्यों में आसाराम के प्रशंसकों की संख्या काफी ज्यादा है।
LIVE अपडेट्स:
# आज ही मिलेगा आसाराम को नया बैरक, जेल की यूनीफॉर्म और कैदी नंबर भी।
# मामले मेॆं अन्य दो दोषियों को कोर्ट ने 20-20 साल की कैद की सजा सुनाई।
# उम्रकैद की सजा मिलने पर फूट-फूट कर कोर्ट के अंदर ही रोने लगा आसाराम।
# जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को नाबालिग से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई।
# दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट में आसाराम ने अपने वकीलों से कहा- कुछ तो बोलो।
# कोर्ट के अंदर दोषी करार दिए जाने के बाद आसाराम हुआ बेचैन। कोर्ट से मांगी रहम की भीख।
# थोड़ी देर में हो सकता है आसाराम की सजा का ऐलान। फैसला टाइप किया हुआ जज पढ़ रहे हैं।
# कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'वह समय आ गया है, जब लोगों को वास्तविक संतों और फर्जी संतों के बीच अंतर करने में सक्षम होना चाहिए, क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की खराब छवि बनती है।'
The time has come when people should be able to differentiate between the actual saints and the frauds, as this creates a bad image of the country in the international arena: Ashok Gehlot, Congress on #Asaram convicted in rape case pic.twitter.com/rTFZW3WgdT
— ANI (@ANI) April 25, 2018
# पीड़िता के पिता ने आसाराम को दोषी करार दिए जाने पर कहा, हमें न्याय मिला। हम उनका धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारा इस मुश्किल वक्त में साथ दिया। हमें उम्मीद है कि आसाराम को कड़ी सजा मिलेगी।
Asaram is convicted, we have got justice. I want to thank everyone who supported us in this fight. Now I hope he will get strict punishment. I also hope the witnesses who were murdered or kidnapped get justice: Father of Shahjahanpur victim #AsaramCaseVerdict pic.twitter.com/sUJ3atJJJY
— ANI (@ANI) April 25, 2018
# आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा, हम इस मामले में अपनी लीगल टीम से बात करेंगे। हमें अपनी व्यवस्था पर भरोसा है।
We will discuss with our legal team and then decide our future course of action. We have confidence in our judiciary: Neelam Dubey,Asaram spokesperson on Asaram convicted pic.twitter.com/3LIcyuSAmU
— ANI (@ANI) April 25, 2018
# आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया। इसके अलावा अन्य 3 आरोपियों को भी दोषी करार दिया।
Asaram and all other accused have been convicted by Jodhpur Scheduled Caste and Scheduled Tribe Court in a rape case pic.twitter.com/6eoSyIymiL
— ANI (@ANI) April 25, 2018
# आसाराम पर रेप केस में फैसला आने से पहले कई आश्रमों में भक्तों ने शुरू की पूजा पाठ।
#Visuals from Ahmedabad: Followers of #Asaram praying ahead of #AsaramCaseVerdict. #Gujarat pic.twitter.com/Qn96T8mNhz
— ANI (@ANI) April 25, 2018
# शिल्पी और शिवा ने कहा, कानून पर है पूरा भरोसा।
# आसाराम के अलावा अन्य आरोपी शिल्पी, शरदचंद्र, शिवा को भी कोर्ट में लाया गया।
# आसाराम के अलावा मामले से जुड़े सहआरोपियों को भी अस्थायी कोर्ट में लाया गया है।
# जोधपुर सेंट्रल जेल में अस्थायी कोर्ट के अंदर सुनवाई शुरू हुई।
# आसाराम के वाराणसी स्थित आश्रम में चल रही पूजा-याचना।
Prayers underway at Asaram's ashram in Varanasi. #AsaramCaseVerdict pic.twitter.com/Aea5KxEW94
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2018
# जेल में सुबह 4 बजे उठकर आसाराम ने पूजा पाठ किया। चेहरे पर मायूसी बरकरार। रात भर रहे बेचैन।
# जोधपुर जेल की बैरक नंबर दो में आसाराम पर फैसला सुनाने के लिए अस्थायी कोर्ट बनाई गई है।
# जज मधुसूदन शर्मा पहुंचे जोधपुर के सेंट्रल जेल। जल्द सुना सकते हैं फैसला।
Rajasthan: The Judge has reached Jodhpur Central Jail, verdict on Asaram to be pronounced shortly pic.twitter.com/pnuUPvcQG6
— ANI (@ANI) April 25, 2018
# जेल के बाहर से आसाराम समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। धारा 144 लागू।
Rajasthan: A follower of Asaram who had reached Jodhpur Central Jail with a garland has been detained by Police #AsaramVerdict pic.twitter.com/OvDoPOnHkU
— ANI (@ANI) April 25, 2018
# 10 बजे तक फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।
# एससीएसटी कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा आवास से रवाना हुए। वह कोर्ट जाकर फिर जोधपुर जेल की अस्थायी कोर्ट में पहुंचेंगे।
जोधपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है।
जोधपुर कोर्ट ने मंगलवार को आसाराम केस के फैसले पर कवरेज को लेकर पत्रकारों के प्रवेश पर डाली गई याचिका को भी खारिज कर दिया गया था।
आसाराम के खिलाफ क्या है मामला
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम के खिलाफ दो यौन उत्पीड़न के केस दर्ज हैं। आसाराम के खिलाफ एक केस राजस्थान और दूसरा केस गुजरात में दर्ज किया गया था।
राजस्थान में दर्ज केस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की ने आसाराम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के पास मनाई इलाके में अपने आश्रम में बुलाकर उससे अगस्त 2013 को दुष्कर्म किया था।
वहीं गुजरात में सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफ अलग अलग मामलों में रेप का केस दर्ज कराया था।
जोधपुर पुलिस ने 3 अगस्त 2013 को आसाराम को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में हैं।
HIGHLIGHTS
- आसाराम पर आज जोधपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला
- यूपी की नाबालिग के साथ रेप करने के आरोपी हैं आसाराम
Source : News Nation Bureau