Advertisment

प्रद्युम्न मर्डर केस: पिंटो की जमानत याचिका पर पीड़ित परिवार का विरोध, 3 बजे होगी सुनवाई

प्रद्युम्न मर्डर केस में एसआईटी की जांच जारी है, बुधवार को भी नहीं खुला स्कूल। फिलहाल एसआईटी की टीम स्कूल के माली से पूछताछ कर रही है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
प्रद्युम्न मर्डर केस: पिंटो की जमानत याचिका पर पीड़ित परिवार का विरोध, 3 बजे होगी सुनवाई

रायन मर्डर केस (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रद्युम्न मर्डर केस में एसआईटी की जांच जारी है। एसआईटी की टीम ने रेयान स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल राखी और मौजूदा वाइस प्रिंसिपल नीरजा से पूछताछ की है। इस स्कूल से जुड़े कुछ पेपर की भी जांच की गई है। एसआईटी की टीम ने बाथरूम के पास के एरिया को दोबारा सील कर दिया गया है।

वहीं गुरुग्राम पुलिस ने रेयान स्कूल के मैनेजमेंट को सेक्शन 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया है। सोमवार से बंद स्कूल आज बुधवार को भी बंद है और स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। रेयान स्कूल में फिलहाल एसआईटी की टीम स्कूल के माली से पूछताछ कर रही है।

पिछले तीन दिन से लगातार रेयान स्कूल प्रद्युम्न मर्डर केस में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इससे पहले मंगलवार को घटे घटनाक्रम में प्रद्युम्न की पोस्मॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ दीपक माथुर ने कहा था कि उसके साथ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था।

Live Updates:

# रेयान इंटरनेशन स्कूल के नॉर्दर्न जोन के हैड फ्रैन्सिस थॉमस को 16 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा

# स्कूल ने हत्याकांड के बाद गार्ड को नौकरी से निकाला।

# वहां फर्श पर खून था जिसे पौंछ दिया गया। मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है: स्कूल में तैनात पूर्व सिक्योरिटी गार्ड

# पीड़ित परिवार ने दिया इंटरवीन एप्लीकेशन, 3 बजे होगी सुनवाई

पिंटो परिवार की जमानत याचिका पर 3 बजे होगी सुनवाई

# सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई

# रेयान स्कूल के गिरफ्तार अफसरों की SC में अर्जी, सोहना कोर्ट से केस साकेत कोर्ट ट्रांसफर करने की अपील

# आरोपी कंडक्टर का होगा डीएनए टेस्ट, करनाल लैब में भेजा गया सैंपल

# प्रद्युमन के वकील मुंबई पहुंचे, पिंटो परिवार की जमानत का करेंगे विरोध

# सीबीएसई टीम के 4 सदस्य रेयान स्कूल के अंदर मौजूद हैं। सीबीएसई के सदस्य पूरी रिपोर्ट तैयार कर मानव संसाधन मंत्रालय को सौपेंगे इसके बाद साफ हो पाएगा कि स्कूल कब खुलेंगे और कब पेपर होंगे।

# प्रद्युम के परिवार का वकील मुंबई में मौजूद, पिंटो की जमानत का विरोध करेंगे

# हम रेयान पिंटो, रायन इंटरनेश्नल ग्रुप के सीईओ द्वारा दायर ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका का विरोध कर रहे हैं: सुशील टेक्रीवाल, वकील

रेयान स्कूल मर्डर, प्रद्युमन का नहीं हुआ था यौन उत्पीड़न: डॉक्टर

8 सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेश्नल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम बच्चे प्रद्युम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने दावा किया था कि हत्या से पहले बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की गई थी।

वहीं, मामले में गिरफ्तार स्कूल बस का कंडक्टर अशोक कुमार भी मीडिया के सामने अपने गुनाह को कबूल कर चुका था। हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल मामले को दबाने के लिए कंडक्टर को बलि का बकरा बना रहा है और कुमार पुलिस के दबाव में आकर ही हत्या की बात स्वीकार रहा है।

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • प्रद्युम्न मर्डर केस में एसआईटी की पूछताछ जारी 
  • स्कूल के माली और पूर्व प्रिंसिपल से एसआईटी ने की पूछताछ
  • मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की बात नहीं 

Source : News Nation Bureau

pradyuman murder Ryan International School Ryan murder Ryan investigation
Advertisment
Advertisment
Advertisment