शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिया लखनऊवासियों को मेट्रो रेल का तोहफा दिया है। लखनऊ मेट्रो रेल का उद्धाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। लखनऊ मेट्रो आम लोगों के लिए बुधवार 6 सितंबर से सेवाएं देगी।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'लखनऊ के लिये ऐतिहासिक दिन है, पहले नवाबों के शहर के रूप में जाना जाता था अब लखनऊ मेट्रो के शहर के रूप में जाना जाएगा, मेट्रो के साथ ही लखनऊ के विकास के भी द्वार खुल गए हैं।'
वहीं, मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने कहा, 'आज लखनऊ के लोगों का सपना साकार हो रहा है, भारत मे अब सात महानगरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है, लेकिन ये पहली बार है कि देश मे कोई मेट्रो 3 साल में ही चलने लगी है।'
फोटो में देखें: आज से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, स्टेशन पर दिखेगा नवाबी रंग
ख़ास बातें:
- लखनऊ मेट्रो कुल 2000 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है। यह अब तक की पहली सबसे कम खर्चे में बनकर तैयार हुई मेट्रो है।
- इस मेट्रो में रोज़ाना करीब 30 हजार यात्री सफर कर सकेंगे।
- पहले चरण की यह मेट्रो सेवा हर 7 मिनट में एक फेरा लेगी।
- मेट्रो सेवा का समय सुबह 6 बजे से रात 10.00 बजे तक रखा गया है।
- 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड वाली लखनऊ मेट्रो शुरुआत में 40-45 किमी की गति से ही सफर करेगी।
अब कचरों को रिसाइकल करेगी दिल्ली मेट्रो, रोहिणी में लगाया पहला प्लांट
Source : News Nation Bureau